पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर इन मीम्स ने जोक्स की दुनिया पर तगड़ा एहसान किया है!
हमारे प्रिय पड़ोसी पाकिस्तान ने क्रिकेट से ज़्यादा मीम की दुनिया में योगदान दिया है.
पाकिस्तान (Pakistan). हमारे प्यारे पड़ोसी मुल्क का दो चीज से काफी ज्यादा लगाव रहा है. एक कश्मीर और दूसरा क्रिकेट. अब कश्मीर का जो मसला है, उसको को ख़ैर सरकारें देख लेंगी. लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है, तो हमारा पड़ोसी मुल्क समा बांधे रहता है. चाहे वो मैदान पर उनका प्रदर्शन हो, या मैदान से बाहर कोई हरकत, टीम दर्शकों के मनोरंजन का खासा ख्याल रखती है. देखिए वीडियो.