The Lallantop
Advertisement

T20WC: राहुल की पारी देख जनता बोली- पास्ट नहीं, फ्यूचर के लिए रोइए!

अब कोई उन्हें स्टैटपैडर नहीं कहेगा.

Advertisement
KL Rahul T20 World Cup 2022 India vs Netherland
केएल राहुल (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
27 अक्तूबर 2022 (Updated: 27 अक्तूबर 2022, 16:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेल रही है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ बिना बदलाव के उतरी है. रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम के लिए ओपनिंग करने आए.

आपको बताएं, सिडनी के इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले हुए है. और दोनों ही मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 का आंकड़ा टच किया है. ऐसे में इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया से भी फ़ैन्स को यही उम्मीद थी. फ़ैन्स को लगा था कि इस मैच में शायद राहुल का बल्ला चल जाएगा और वो शतकीय पारी खेलेंगे. लेकिन राहुल कुल 12 गेंदों में नौ रन बनाकर पविलियन लौट गए. और फिर गुस्से में फ़ैन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया.

राहुल की ऐसी पारी देख फ़ैन्स ने खूब सारे ट्वीट्स किए. आइए, आपको बताते है किसने क्या लिखा,

एक यूज़र ने राहुल की ऐसी पारी देख लिखा,

‘राहुल ने उन सभी लोगों को क्या कमाल जवाब दिया, जो उन पर स्टैटपैडिंग का आरोप लगा रहे थे.’

अन्य यूज़र ने ट्वीट करते हुए कहा,

‘राहुल कमजोर टीम के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन न करके अपने विरोधियों को गलत साबित कर रहे हैं.’

एक और यूज़र ने राहुल की ऐसी पारी पर लिखा,

‘उन सभी के लिए दो मिनट का मौन, जिन्होंने सोचा था कि केएल राहुल नीदरलैंड्स के खिलाफ एक मास्टरक्लास दिखाएंगे.’

अन्य यूज़र ने ट्वीट किया,

‘मैं इस फ्रॉड केएल राहुल के ऊपर ऋषभ पंत का कोई भी 'संस्करण' लूंगा.’

एक यूज़र ने रोहित पर आरोप लगाते हुए लिखा,

‘रोहित ने केएल राहुल को रिव्यू नहीं लेने दिया ताकि किंग कोहली जल्दी बल्लेबाजी करने आ सकें... और अपना शतक बनाएं.’

अन्य यूज़र ने  अपनी तरफ से केएल राहुल का हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा,

‘अपने पास्ट को लेकर मत रोओ. अपने फ्यूचर के लिए रोओ. सबकुछ और खराब होने वाला है.’

एक और यूज़र ने ट्वीट किया,

‘केएल राहुल ने सच में कहा, ’नहीं मैं खेलना नहीं चाहता, आप लोग खेलते रहो, हेहे.' 

अन्य यूज़र ने ट्वीट किया,

‘आप पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुए. आप नीदरलैंड्स के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हैं. लेकिन बाद में आपको एहसास हुआ कि अगर आप आज स्कोर करते हैं तो लोग आपको असोसिएट टीम किलर कहेंगे..इसलिए आपने अपना विकेट फेंका और रिव्यू नहीं लिया. ये हैं केएल राहुल.’

बताते चलें कि रीप्ले में केएल राहुल राहुल को आउट करने वाली गेंद विकेट्स को मिस कर रही थी. और क्रिकबज़ के अनुसार, राहुल ने खुद रिव्यू लेने से मना कर दिया था.

T20 वर्ल्ड कप 2022 में ICC की ऐसी फुलप्रूफ प्लानिंग का फ़ैन्स क्या करें?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement