The Lallantop
X
Advertisement

'विदेशी प्लेयर' के दम पर T20 वर्ल्ड कप जीतेगा ऑस्ट्रेलिया!

मुंबई का मिडल ऑर्डर बैटर ऑस्ट्रेलिया को जिताएगा.

Advertisement
Tim David t20 World Cup
टिम डेविड (फोटो - सोशल)
pic
गरिमा भारद्वाज
1 सितंबर 2022 (Updated: 1 सितंबर 2022, 17:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टिम डेविड (Tim David). सिंगापुर मूल के ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज. वही खिलाड़ी, जिन्होंने IPL में MI (मुंबई इंडियंस) के लिए कई धमाकेदार पारियां खेली थीं. अब इनका सेलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गई T20 वर्ल्ड कप टीम में हो गया है. जब ऑस्ट्रेलियन टीम, इंडिया के दौरे पर आएगी, उस दौरान टिम ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला मुकाबला खेलेंगे.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियन टीम में टिम की एंट्री बिना किसी नेशनल और स्टेट कॉन्ट्रैक्ट के हुई है. हालांकि वो IPL के साथ दुनिया भर की T20 लीग्स में खेल चुके है. BBL में वो हॉबर्ट हरिकेन्स के लिए खेलते है. ऑस्ट्रेलियन टीम में इनके सेलेक्शन के बाद नेशनल सेलेक्टर ज्यॉर्ज बेली ने इनसे काफी उम्मीदें जताई है. उन्होंने कहा,

‘वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली, नेचुरल स्ट्राइकर हैं, जो ग्रुप में एक्स्ट्रा बल्लेबाजी गहराई जोड़ देंगे, जिससे T20 क्रिकेट में बहुत सफलता मिली है. हम उम्मीद करते हैं कि वह उसी तरह की भूमिका निभाएंगे जो वह पिछले कुछ सालों में निभा रहे हैं.’

इनके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान आरोन फिंच ने भी उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा,

‘विश्व क्रिकेट में उनके जैसी क्षमता वाले कम ही खिलाड़ी है. वह पिछले कुछ सालों में जिस फॉर्म में रहे हैं, वह भी शानदार है. वह लगातार बेहतर ही हो रहे है. और सबसे पहले, सबसे महत्वपूर्ण उनकी ताकत है. लेकिन कुछ अच्छे ऑफ स्पिन ओवर्स के साथ वो अच्छा पैकेज हैं.’

# रिकी पॉन्टिंग क्या बोले?

सेलेक्टर और कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी डेविड की खूब तारीफ़ की है. ICC से बात करते हुए उन्होंने कहा,

'पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने सुधार किया है, मुझे लगता है कि वह उस तरह के खिलाड़ी है जो वास्तव में ऑस्ट्रेलियाई टीम को फिनिशिंग रोल में विश्व कप जीता सकते है. दो साल पहले वह BBL में खेल पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वह Perth Scorchers में एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें बहुत मौके नहीं मिलते थे. फिर वह Hobart hurricanes में चले गए. उन्होंने वहां वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.

उन्होंने पिछले सीजन खेले गए IPL गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है. और दुनिया भर में खेले जाने वाले हर दूसरे टूर्नामेंट में अच्छा किया है. वह शायद अभी करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. और जब आपके पास ऐसे लोग हों जो अपनी शक्तियों के चरम पर हों, तो मुझे लगता है कि आपको बस उन्हें खिलाना चाहिए.’ 

बता दें, टिम डेविड का सेलेक्शन से अब टीम कॉम्बिनेशन मुश्किल होगा. देखना होगा कि टिम किसको बाहर कर ऑस्ट्रेलिया में अपनी जगह बनाते हैं.

भारत-पाक मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह ने कैसा प्रदर्शन किया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement