The Lallantop
Advertisement

प्लेयर ऑफ़ द मैच बन सूर्या जो बोले, वो बताता है SKY की क्लास!

Suryakumar Yadav Afghanistan के खिलाफ़ प्लेयर ऑफ़ द मैच बने. T20 World Cup 2024 के मैच में सूर्या ने ताबड़तोड़ पचासा जड़ा. और मैच के बाद अपनी बातों से बताया कि क्यों उनकी क्लास ही अलग है.

Advertisement
Suryakumar Yadav
सूर्या ने बताई अपनी प्लानिंग (AP)
pic
सूरज पांडेय
20 जून 2024 (Published: 24:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Indian Cricket Team ने T20 World Cup 2024 Super 8 की बढ़िया शुरुआत कर दी है. इन्होंने अपने पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान को 47 रन से हराया. दुनिया के नंबर वन T20I बैटर सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

मैच के बाद उन्होंने अपनी बैटिंग पर बात की. सूर्या ने बताया कि वह कैसे मैदान पर इतनी कमाल बैटिंग करते हैं. साथ ही उन्होंने राशिद खान और अपने बोलर्स की तारीफ़ भी की. सूर्या बोले,

‘इसमें बहुत सारी मेहनत और प्रैक्टिस लगती है. बहुत सारा रूटीन और प्रोसेस. मैदान पर मैं बहुत क्लियर रहता हूं कि मुझे क्या करना है. इस प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड को किसी बोलर को देने में कोई समस्या नहीं होगी. पहली बार किसी बैटर ने ये जीता है. उम्मीद करता हूं कि और भी लोग जीतेंगे. जब राशिद बोलिंग करते हैं, तो चीजें मुश्किल होती हैं.’

भारत ने ग्रुप स्टेज़ के अपने तीन मैच अमेरिका में खेले थे. न्यू यॉर्क में हुए इन मैचेज़ में बल्लेबाजों को बहुत समस्या हुई थी. वहीं वेस्ट इंडीज़ में चीजें आसान लग रही हैं. इस सवाल पर सूर्या ने कहा,

‘आपको पता होना चाहिए कि गेम प्लान क्या है. मैदान पर टीम को पहले रखिए. मुझे याद है जब हार्दिक आया था. मैंने यही कहा कि बाद के लिए, जब गेंद पुरानी हो जाएगी और रिवर्स होगी,  बहुत ज्यादा नहीं बचाना है. बस तेजी से रन जोड़ना चाहता था. देखना था कि हम 16 ओवर्स तक कहां होंगे और फिर वहां से आगे बढ़ाना था.’

यह भी पढ़ें: ऐसी पिटाई कि बीच मैच सूर्या के पास जाकर 'रहम' की अपील करने लगे राशिद!

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. सूर्या ने 28 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. जबकि हार्दिक पंड्या ने 32 और विराट कोहली ने 24 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 20 रन बनाए. भारत ने अपने बीस ओवर्स में आठ विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 134 रन ही बना पाई.

इस हार के बाद इनके कप्तान राशिद खान ने कहा कि उनकी टीम ये मैच जीत सकती थी. राशिद बोले,

‘हमें पता था कि मैच बड़ी टीम से है तो हमें 160-170 चेज़ करने होंगे. हम ये कर सकते थे, अगर थोड़ा स्मार्ट गेम खेलते तो. मेरी बोलिंग अच्छी चल रही है. IPL की शुरुआत में थोड़ा संघर्ष किया था लेकिन अब लगातार अच्छे एरियाज़ को हिट कर रहा हूं. लेकिन सबसे जरूरी चीज मैच का रिज़ल्ट है. हमने हर जगह अपनी क्रिकेट का लुत्फ़ उठाया है, लेकिन मैटर बस माइंडसेट करता है. अगर हालात मददगार हों, तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे.’

सुपर-8 में भारत का अगला मैच 22 तारीख़ को बांग्लादेश के खिलाफ़ होगा. जबकि 24 तारीख को टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. सुपर-8 में कुल दो ग्रुप हैं, दोनों से दो-दो टीम्स सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी.

वीडियो: बैठकी: मैदान पर मौजूद Umpire Anil Chaudhary ने बताया विराट और गंभीर के बीच क्या हुआ ?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement