भारत और पाकिस्तान साथ में सेमीफाइनल में पहुंच रहे हैं!
पाकिस्तान सेमीफाइनल खेल रहा है!
T20 वर्ल्डकप 2022 में ग्रुप 2 के सिर्फ चार मुकाबले बचे हैं. लेकिन अब भी ये स्थिति साफ नहीं हुई है कि इस ग्रुप से वो कौन सी दो टीम्स हैं जो विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. बुधवार को बांग्लादेश पर पांच रन से जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप में छह पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है. जबकि साउथ अफ्रीका पांच पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.
हालांकि अब भी सबसे ज़्यादा बज़ तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बना हुआ है. क्योंकि टीम ने शुरुआती दो मुकाबले ऐसे गंवाए कि हर कोई जानना चाहता है पड़ोसियों के यहां चल क्या रहा है. ऐसे में ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि क्या पाकिस्तान अब भी T20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?
इसका जवाब हम बताते हैं. वैसे तो पाकिस्तान की टीम T20 विश्वकप से बाहर होने के दरवाज़े पर खड़ी है. लेकिन फिर भी इफ एंड बट के साथ पाकिस्तान का एक चांस अब भी बरकरार है. क्या है वो चांस, आइये बताते हैं.
# पाकिस्तान के अभी तीन मैच में दो पॉइंट्स है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो उन्हें बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को बाकी बचे दोनों मुकाबलों में हराना होगा. जिससे उनके कुल छह पॉइंट्स हो सकें.
इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका के नीदरलैंड्स के खिलाफ़ भी हारने की दुआ करेंगे. अगर ऐसा होता है तो फिर पांच मैच के बाद साउथ अफ्रीका सिर्फ पांच पॉइंट्स पर रह जाएगा. जबकि भारत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. क्योंकि इन दोनों टीम्स के ग्रुप में सबसे अधिक अंक होंगे.
# दूसरा समीकरण ऐसा हो सकता है जिसे इंडियन फैन्स पसंद ना करें. पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका दोनों को बड़े अंतर से हरा दे. इसके बाद भारत ज़िम्बाबवे से अपना आखिरी मैच हार जाए. ऐसे में भारत के कुल छह अंक रहेंगे. जबकि पाकिस्तान भी छह अंक पर पहुंच जाएगा. इस स्थिति में बेहतर नेट रनरेट के आधार पर पाकिस्तान नंबर दो रहकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
अब सिर्फ यही दो रास्ते हैं जो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा सकते हैं.
जिस टीम को हरवाना था, उसकी मदद कर गया पाकिस्तान!