The Lallantop
Advertisement

इरफान पठान ने PAK पीएम से क्यों कहा- 'आप में और हम में यही फर्क है'?

पठान की बात से PAK को मिर्ची ज़रूर लगेगी.

Advertisement
Irfan Pathan, Shehbaz Sharid. Photo: File Photo/PMO Pak Twitter
इरफान पठान, शहबाज़ शरीफ़. फोटो: File Photo/PMO Pak Twitter
pic
विपिन
12 नवंबर 2022 (Updated: 12 नवंबर 2022, 18:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 विश्वकप 2022 में भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया है. भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया. भारत-इंग्लैंड मैच की जितनी चर्चा हिन्दुस्तान में है. उससे कहीं ज़्यादा ज़िक्र पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसे-तैसे फाइनल तक पहुंच गई है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया पर निशाना साध रहे हैं. सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पीएम भी ट्विटर पर ऐसी बातें लिख रहे हैं. जो एक PM के अकाउंट से तो शोभा नहीं देती.

पाकिस्तान से आ रहे इन कमेंट्स पर अब इरफान पठान फुल अटैकिंग मोड में आ गए हैं. पहले पाकिस्तानी फैन्स को समझाया, अब उनके पीएम शहबाज़ शरीफ को एक काम की सलाह दी है. दरअसल भारत की हार के बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

'तो फिर इस रविवार, 152/0 का मुकाबला 170/0 से होगा.'

दरअसल इस स्कोरकार्ड को पाकिस्तानी पीएम ने इंडिया की हार से जोड़ कर ट्वीट किया. 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया. उन्होंने 16 ओवर में 170 रन कूटे और टीम इंडिया को विश्वकप से बाहर कर दिया. वहीं पाकिस्तानी पीएम के ट्वीट में 152/0 का मतलब पाकिस्तान टीम के 2021 T20 विश्वकप के भारत के खिलाफ़ मुकाबले से है. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

ऐसे ट्वीट सोशल मीडिया के ट्रोल्स करें तो समझ में आता है. लेकिन पीएम? ख़ैर, इरफान पठान ने इसी ट्वीट के रिप्लाई में शहबाज़ साहब को एक जवाब दिया है. उन्होंने कहा,

'आप में और हम में यही फ़र्क है, हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरों की तकलीफ़ से. इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है.'

दरअसल पाकिस्तान टीम के फैन्स अकसर अपनी टीम की हार-जीत से ज़्यादा हिन्दुस्तान की हार-जीत पर नज़र रखते हैं. खैर, पाकिस्तान अब फाइनल में ऐसा कुछ नहीं कर पाएगा. क्योंकि अगर टीम हारी तो वो इसके लिए ICC, BCCI या टीम इंडिया को कोई दोष नहीं दे पाएगा. क्योंकि हम तो इस खेल में हैं ही नहीं.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. देखते हैं, कौन इस बार विश्वकप की ट्रॉफी घर ले जाता है.

T20 वर्ल्डकप में ऐसी होनी चाहिए थी टीम इंडिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement