कुछ लोगों की जीत चर्चित होती है तो कुछ का जश्न. लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नेइन दोनों चीजों को चर्चित कर दिया है. संडे, 14 नवंबर की रात ऑस्ट्रेलिया ने दुबईके मैदान पर इतिहास रचा. अपना पहला T20 विश्वकप खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनलमें न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया. जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे. जिन्होंने 50गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा डेविड वॉर्नर और जोश हेज़लवुड काभी अहम योगदान रहा. वॉर्नर ने 53 रन बनाए. जबकि हेज़लवुड ने तीन विकेट झटके.विश्वकप जीतते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पहले तो मैदान पर शैम्पेन की बरसात की.और फिर जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने सेलिब्रेशन कीहद ही पार कर दी. ICC द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि मैथ्यू वेडऔर मार्कस स्टोइनिस अपने जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं. इस वीडियो में सबसे पहलेमैथ्यू वेड ने अपना जूता निकाला. उसमें बीयर डाली और पी गए. साथी खिलाड़ी मार्कसस्टोइनिस भी कहां पीछे रहने वाले थे. स्टोइनिस ने मैथ्यू वेड के हाथ से उनका जूतालिया. उसमें बीयर डाली और पी गए.How's your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV— ICC (@ICC) November 15, 2021 बता दें कि जूते में बीयर डालकर पीने वाला येसेलिब्रेशन पुराना है. और इसे फेमस किया था ऑस्ट्रेलिया के फ़ॉर्मूला वन ड्राइवरडैनियल रिक्किआर्डो ने. मौका था साल 2016 की जर्मन ग्रां प्री का. डैनियल ने उसइवेंट में पोडियम फिनिश किया था. तीसरे पायदान पर रहे थे. जश्न मनाने की बारी आई तोउन्होंने जूते में शैम्पेन डाली और पी गए. इतना ही नहीं उन्होंने इवेंट में आए बाकीसेलिब्रिटीज, होस्ट और साथी फ़ॉर्मूला वन ड्राइवर को भी ऐसे ही शैम्पेन पिलाई. इसजश्न में डैनियल रिक्किआर्डो के अलावा निको रॉसबर्ग और लुईस हैमिल्टन भी थे. औरइनके साथ उस इवेंट में मशहूर हॉलीवुड एक्टर जेराड बटलर भी मौजूद थे. बताते चलें किT20 विश्वकप के फाइनल में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने जीता था. और पहलेगेंदबाजी चुनी. कप्तान केन विलियमसन के 85 रन की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20ओवर्स में 172 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिलकर लिया. टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने 77 और वॉर्नर ने 53 रन की मैच जिताऊ पारीखेली. मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि 289 रन बनानेवाले वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया.