The Lallantop
X
Advertisement

विलियमसन ने लपका कैच, बटलर हुए आउट... फिर विलियमसन ने क्यों मांगी माफी?

बाद में न्यूज़ीलैंड हार भी गया!

Advertisement
Kane Williamson T20 World Cup Eng vs NZ
केन विलियमसन (फोटो - सोशल)
pic
गरिमा भारद्वाज
1 नवंबर 2022 (Updated: 1 नवंबर 2022, 17:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2022 में अभी तक क्रिकेट फ़ैन्स ने फील्डिंग टीम की तरफ से रन बचाने या कैच लपकने वाले कई शानदार प्रयास देखे है. न्यूजीलैंड वर्सेज़ इंग्लैंड मैच के बाद अब इस लिस्ट में एक और ऐसा ही प्रयास जुड़ गया है. ये प्रयास केन विलियमसन ने जॉस बटलर को आउट करने के लिए किया था.

दरअसल, ये बात इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर की है. ये ओवर न्यूज़ीलैंड के लिए मिचल सैंटनर लेकर आए थे. और तीसरी गेंद का सामना जॉस बटलर कर रहे थे. सैंटनर की ये गेंद छोटी थी और पड़कर बाहर की ओर निकली. बटलर ने इसे देख थोड़ा रूम बनाया और कट करते हुए एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शॉट लगा दिया. इस शॉट के पीछे भागते हुए विलियमसन ने भी डाइव लगा दी और गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया.

अब ऐसा कमाल का कैच देखकर जॉस बटलर भी पविलियन लौटने लगे. लेकिन यहां पर थर्ड अंपायर ने एंट्री मारी और कैच का रिप्ले देखा. इस रिप्ले में पता चला कि गेंद विलियमसन के हाथों में जाने से पहले ग्राउंड पर गिरी थी. इस रीप्ले के बाद विलियमसन ने बटलर से माफी मांगी और उनको वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया.

# मैच में क्या हुआ? 

मैच का ज़िक्र करें, तो इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर ने टीम को अच्छी शुरूआत दी थी. दोनों खिलाड़ियों के बीच 10 ओवर में 81 रन की साझेदारी हो गई थी. हेल्स के 52 रन पर आउट होने के बाद, इंग्लैंड के लिए आगे आया कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. बटलर ने 73 और लियम लिविंगस्टन के 20 रन के दम पर इंग्लैंड ने 179 रन बनाए.

जवाब में, न्यूज़ीलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही. उनके ओपनर डेवन कॉन्वे और फिन एलन दोनों ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए. कप्तान केन विलियमसन ने 40 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. और ग्लैन फिलिप्स ने 36 गेंदों में 62 रन बनाए. इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 20 रन से जीता.

विराट कोहली के होटल रूम में फैन घुसा, गुस्साए कोहली-अनुष्का ने ये कहा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement