The Lallantop
Advertisement

'ये लड़का...', हार्दिक पांड्या की तारीफ में नीता अंबानी ने पूरी जर्नी बता दी

हार्दिक पंड्या की बीते छह महीनों में खूब ट्रोलिंग हुई. T20 World Cup जीतने के बाद उन्होंने इस पर बात भी की. और अब नीता अंबानी ने भी हार्दिक की तारीफ की है.

Advertisement
Hardik Pandya with Mumbai Indians owner Nita Ambani
हार्दिक पंड्या IPL टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी के साथ (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
6 जुलाई 2024 (Updated: 6 जुलाई 2024, 21:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या. T20 World Cup 2024 जीत कर आई Team India के उप-कप्तान. हार्दिक ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के दो धाकड़ बैटर्स हेनरिख क्लासेन और डेविड मिलर का विकेट निकाला था. इस जीत के बाद हार्दिक खूब रोए भी. और उन्होंने बीते छह महीनों में हुई अपनी ट्रोलिंग पर भी बात की थी. अब IPL टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने भी हार्दिक पर बात की है.

नीता अंबानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत प्रोग्राम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का स्वागत किया. नीता ने इन तीनों की तारीफ की और स्टेज पर बुलाकर उनका सम्मान किया. इस कड़ी में पहले रोहित आए, फिर सूर्या और उसके बाद हार्दिक पंड्या. हार्दिक का स्टेज पर स्वागत करते हुए नीता अंबानी ने कहा,

'और एक टीनेजर है जिसको हमने खोजा था. वो लड़का जिसने आखिरी ओवर में आप सबकी सांसें थाम ली थी. और उसने एक बात को और प्रूव किया, कठिन समय नहीं टिकता, लोग टिकते हैं'

ये भी पढें - IPL के दौरान हार्दिक पंड्या को ट्रोल करने वाली फ़ैन ने अब कैमरे पर माफ़ी मांग ली

IPL 2024 के दौरान हार्दिक को खूब ट्रोल किया गया था. मुंबई के वानखेडे में भी हार्दिक के खिलाफ हूटिंग की गई. इसके पीछे का कारण उनका मुंबई इंडिया का कप्तान बनना था. हार्दिक ने भी वर्ल्ड कप जीतने के बाद इन बीते दिनों को याद किया. ट्रोलिंग, वर्ल्ड कप जीत पर खुद को संभालते हुए वो बोले,

'यह बहुत मायने रखता है. बहुत भावुक, हम बहुत कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन काम बन नहीं पा रहा था. लेकिन आज हम वो ले आए, जो पूरा देश चाहता था. मेरे लिए ज्यादा खास है. जिस तरह से मेरे छह महीने बीते, मैंने एक शब्द नहीं कहा.

मुझे पता था कि अगर मैं कड़ी मेहनत करता रहा तो मैं चमक सकता हूं. ऐसे मौके मिलने से चीजें और खास हो जाती हैं. हम ये बात मानकर चल रहे थे कि ये बस अपने प्लांस को एग्जिक्यूट करने, शांत रहने और प्रेशर उन तक आने देने की बात थी.'

बताते चलें, हार्दिक की इन तस्वीरों और परफॉर्मेंस ने फ़ैन्स के दिल में जगह बना ली थी. IPL में उनको ट्रोल करने वाली एक फ़ैन ने तो कैमरे पर आकर उनसे माफी भी मांगी. इंडिया टुडे से बात करते हुए फ़ैन बोली,

'सबसे पहले सबसे ज़रूरी बात मैं हार्दिक पंड्या से माफ़ी मांगना चाहती हूं. मुझे नहीं पता कि मैंने उन्हें पहले क्यों ट्रोल किया. मुझे इस बात का बहुत खेद है. मैं अब उन्हें शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. उनका आख़िरी ओवर शानदार था'

इसके साथ ये भी बता दें, वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स आराम कर रहे हैं. और यंगस्टर्स से भरी टीम ज़िम्बाब्वे के साथ पांच मैच की T20I सीरीज़ खेलने पहुंची हुई है. हालांकि पहले मैच में हमें जीत नहीं मिल पाई है.

वीडियो: T20 वर्ल्ड कप जीत के सेलिब्रेशन में हार्दिक पंड्या पर टी-शर्ट किसने फेंकी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement