The Lallantop
Advertisement

सूर्यकुमार ने वनडे क्रिकेट में किया क्या है... सहवाग को नहीं लगता वर्ल्ड कप खेल पाएंगे सूर्या!

मिडल ऑर्डर में जगह कहां है?

Advertisement
Sehwag, Suryakumar Yadav, World Cup
सहवाग को नहीं लगता सूर्या वर्ल्ड कप खेल पाएंगे (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
28 सितंबर 2023 (Published: 21:38 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सूर्यकुमार यादव. हाल के दिनों में खूब चर्चा में रहे हैं. लोगों ने इनके बारे में बहुत बातें की. वनडे में इनके प्रदर्शन पर काफी सवाल थे. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज़ के दौरान इनमें से कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश की. भारत ने ये सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की. सीरीज़ का आखिरी मैच राजकोट में हुआ, यहां भारत को हार मिली.

इससे पहले हुए दोनों मैच भारत ने जीते थे. अब वर्ल्ड कप की स्क्वॉड पर चर्चा हो रही है. और लोगों का पूरा ध्यान इस स्क्वॉड के मिडल ऑर्डर पर है. श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन में से किसे मौका मिलेगा, ये सवाल सबके मन में है. पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने भी इस पर बात की है. सहवाग ने क्रिकबज़ से कहा,

'नंबर छह और सात पर केएल राहुल और हार्दिक पंड्या होंगे. इसलिए सूर्यकुमार इन दोनों में से किसी भी पोजिशन पर नहीं हो सकते. बचा पांच नंबर. लेकिन अगर हार्दिक आपके छठे बोलर हैं, तो राहुल नंबर पांच खेलेंगे और हार्दिक छह. फिर बारी बोलर्स की.

हमने सोचा था कि ईशान किशन इस लाइन अप में कहीं फ़िट हो जाएंगे, लेकिन श्रेयस ने जो सेंचुरी मारी... अगर वह नंबर चार खेलते हैं तो अय्यर, राहुल और हार्दिक. नंबर चार-पांच और छह ये होंगे.'

यह भी पढ़ें: भारत की फ़ाइनल वर्ल्ड कप स्क्वॉड आ गई, जिसका इंतजार था वो प्लेयर आया कि नहीं?

सहवाग ने इसी बातचीत में हार्दिक के दस ओवर फेंकने की क्षमता पर भी सवाल किए. उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय मिडल ऑर्डर तय करने में इस बात का भी बड़ा रोल होगा. और अगर कोई स्लॉट खाली होता है तो लेफ़्टी होने के चलते ईशान किशन को वरीयता मिलेगी. सहवाग बोले,

'अब ये इस पर डिपेंड करता है कि भारत इस कॉम्बिनेशन को कैसे देखता है. क्या उन्हें लगता है कि हार्दिक 10 ओवर्स फेंक लेंगे. क्योंकि इससे भारत को एक एक्स्ट्रा बोलर मिल जाएगा. सूर्यकुमार इस में भी फ़िट नहीं होंगे और अगर स्लॉट बनता भी है, तो ईशान को वरीयता मिलेगी क्योंकि वह लेफ़्टी हैं. ये एशिया कप में भी हुआ था.'

यह भी पढ़ें: जब वर्ल्डकप के लिए भारत-पाक ने हाथ मिलाया!

सूर्या की जगह पर और सवाल करते हुए सहवाग ने ये भी कहा कि सूर्या ने अभी तक इस फ़ॉर्मेट में अपनी असली क्षमता दिखाई भी नहीं है. और अगर उन्हें दो वॉर्म-अप मैचेज़ में मौका मिलता है, तो उन्हें एक बड़ी सेंचुरी मारनी ही होगी. सहवाग ने कहा,

'सूर्यकुमार ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कुछ बड़ा किया भी नहीं है. वह सिर्फ़ आखिरी के 15-20 ओवर्स में आते हैं और अपनी T20 की क्षमताओं का प्रयोग करते हैं, जो निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है. लेकिन हार्दिक, ईशान और राहुल भी ये काम कर सकते हैं.

इसलिए अय्यर नंबर चार पर कंफ़र्म हैं. सूर्या को इंतजार करना होगा और अगर उन्हें नंबर चार पर मौका मिलता है, तो उन्हें बड़े शतक लगाकर बताना होगा कि वह भी शतक लगा सकते हैं.'

बता दें कि अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दूसरे वनडे में बेहतरीन शतक जड़ा था. इसी मैच में सूर्या ने सिर्फ़ 37 गेंदों पर 72 रन बना डाले थे. जबकि ईशान ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ टॉप ऑर्डर के नाकाम रहने के बाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. यह उनकी लगातार चौथी वनडे फ़िफ़्टी थी. जबकि केएल राहुल ने एशिया कप सुपर फ़ोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ़ बेहतरीन सेंचुरी के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दो पचासे मारे हैं.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement