The Lallantop
Advertisement

रोहित का चला ऐसा सिक्का, गावस्कर को मारनी पड़ी 'सुंदर' पलटी!

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने कमाल का टीम सेलेक्शन किया. ये सेलेक्शन इतना कमाल था कि पुणे टेस्ट का पहला दिन खत्म हुआ, तो इनके सेलेक्शन पर सवाल उठाने वाले लेजेंड्स को भी पलटी मारनी पड़ी.

Advertisement
Rohit Sharma, Washington Sundar
रोहित ने सुंदर को चुनकर किया कमाल (AP)
pic
सूरज पांडेय
24 अक्तूबर 2024 (Published: 19:34 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वाशिंगटन सुंदर. इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट की टीम आई तो इसमें इनका भी नाम शामिल था. टीम में सुंदर का नाम देखते ही लोग भड़क गए. काफी कुछ कहा और सुना गया. इस सेलेक्शन के खिलाफ़ बैटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर भी थे. लेकिन पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो बाक़ियों के साथ उनकी राय भी बदल चुकी थी.

दरअसल सुंदर ने मैच के पहले दिन बहुत सुंदर बोलिंग की. उन्होंने रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडल और ग्लेन फ़िलिप्स जैसे बल्लेबाजों को हवा भी ना लगने दी. अपने फ़र्स्ट क्लास करियर की बेस्ट बोलिंग करने वाले सुंदर ने सिर्फ़ 59 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें: वाशिंगटन की 'सुंदर' बोलिंग के बीच फ़ैन्स ने स्टेडियम में प्रोटेस्ट क्यों कर दिया?

इस बोलिंग के दौरान, जैसे ही सुंदर ने अपना पांचवां विकेट लिया. कॉमेंट्री कर रहे गावस्कर ने इन्हें मौका देने को प्रेरक चुनाव बता दिया. गावस्कर बोले,

'कितना प्रेरक चुनाव है. उन्हें XI में लिया गया था क्योंकि वह थोड़ी बैटिंग और थोड़ी बोलिंग कर सकते हैं.'

इससे पहले, दिन की शुरुआत में गावस्कर ने सुंदर के सेलेक्शन पर कहा था,

'बिना चोट के कम ही टीम्स तीन-तीन बदलाव करती हैं. वाशिंगटन सुंदर के आने से साफ है कि वो अपनी बैटिंग के लिए चिंतित हैं. उनकी बोलिंग से ज्यादा, टीम को लोवर ऑर्डर में बैटिंग की जरूरत है. न्यूज़ीलैंड की लाइन-अप में लेफ़्ट हैंडर्स के होने पर खूब चर्चा है, लेकिन फिर भी मैं कुलदीप यादव को चुनूंगा, जो लेफ़्ट हैंडर के खिलाफ़ भी गेंद बाहर निकाल सकते हैं.'

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी इस सेलेक्शन और सुंदर के प्रदर्शन की तारीफ़ की. उन्होंने X पर पोस्ट किया,

‘अब सारे सेलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट और जाहिर तौर पर वाशिंगटन सुंदर भी इस फ़ाइव विकेट हॉल के लिए तारीफ़ डिज़र्व करते हैं.’

इस मामले में पूर्व कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी एक खुलासा किया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर सुंदर के बड़े फ़ैन हैं. और उन्हें लगता है कि भारतीय टीम में सुंदर का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता. इस बारे में श्रीराम ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था,

‘अगर आप इसे देखें तो जब से गौतम गंभीर पिक्चर में आए हैं, वाशिंगटन सारे फ़ॉर्मेट्स में रेगुलर हैं क्योंकि गंभीर को हमेशा लगता था कि इनका पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता. गौतम को हमेशा ही वाशिंगटन पर भरोसा था. वह वर्सेटाइल हैं, बैटिंग में काफ़ी कुछ ऑफ़र करते हैं और बोलर भी कमाल हैं.

गौतम को मल्टी-यूटिलिटी प्लेयर्स पसंद हैं और वाशिंगटन ऐसे ही हैं. गौतम को ये भी पता है कि वाशिंगटन का इस्तेमाल कैसे करना है. भारतीय पिचेज़ पर, गंभीर लेग स्पिनर पर ऑफ़ स्पिनर को तरजीह देते हैं. और वाशिंगटन ने दिखा दिया कि ये मूव क्यों सेंसिबल था.’

पुणे टेस्ट की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 259 रन पर सिमट गई. सुंदर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए. सुंदर ने मैच में रचिन रविंद्र, डैरिल मिचल, टॉम ब्लंडल, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचल सैंटनर, टिम साउदी और एजाज़ पटेल को चलता किया.

सुंदर को बेंगलुरु टेस्ट के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने इससे पहले दिल्ली के खिलाफ़ रणजी मैच में 152 रन मारने के साथ दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट भी निकाले थे.

वीडियो: क्या केएल राहुल को रिलीज़ करेगी लखनऊ सुपरजाएंट्स, कौन से खिलाड़ी होंगे रिटेन?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement