रोहित और कोहली T20I टीम में क्यों नही? गावस्कर ने वजह बता दी
वर्ल्ड कप के बाद से ही T20I सीरीज़ नहीं खेले हैं कोहली-रोहित
श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारत की नजर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ पर टिकी है. जहां टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर 3-3 मैच की वनडे और T20I सीरीज़ खेलेगी. हालांकि T20I सीरीज़ के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. जिसके बाद से इन खिलाड़ियों के T20I करियर को लेकर सवाल उठे लगे हैं. लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के मुताबिक ये धुरंधर आगे आने वाले समय में टीम में वापस आ सकते हैं.
कीवी टीम के खिलाफ भारत 27 जनवरी से T20I सीरीज़ में हिस्सा लेगी. जिसमें टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को दी गई है. इस टीम में रोहित और कोहली के अलावा केएल राहुल का भी नाम नहीं है. लेकिन गावस्कर ने कहा है कि रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है.
गावस्कर के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए सेलेक्शन कमिटी युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहती है. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा,
‘मुझे ऐसा लग रहा है कि कि अगला T20 विश्व कप 2024 में है, इसलिए जो नई सेलेक्शन कमिटी आई है, वह युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोहली और रोहित के नाम पर अब विचार नहीं किया जाएगा. अगर 2023 में उनका फॉर्म इम्प्रेसिव रहता है तो उन्हें टीम में रखा जाएगा. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी शुरू होने वाली है, जिस वजह से सेलेक्टर्स शायद उन्हें बड़े इवेंट के लिए आराम देना चाहते थे, ताकि वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक नई शुरुआत कर सकें और इससे भारतीय टीम को काफी फायदा होगा.’
T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा किसी T20I सीरीज में नजर नहीं आए हैं. विश्व कप के बाद भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ खेली है, जिसमें हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की है. ऐसे में लगातार सवाल उठ रहा है कि क्या कोहली और रोहित के T20I करियर का अंत हो चुका है?
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाले सीरीज के बाद भारत अगली T20I सीरीज़ जुलाई-अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में देखना होगा कि आगे आने वाले सीरीज़ में इन खिलाड़ियों की T20 क्रिकेट में टीम में वापसी होती है या नहीं.
#NZ के खिलाफ T20I सीरीज़ के लिए Squad:हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वाई चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार
वीडियो: विराट कोहली ने Ind vs SL मैच के बाद क्रिकेट फ़ैन्स के दिल जीतने वाली बात कह दी!