The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली से किस चीज पर सबसे ज्यादा बातें होती हैं? सुनील छेत्री ने बता ही दिया

Sunil Chhetri-Virat Kohli Friendship जगजाहिर है. हालांकि दोनों की दोस्ती कब और कैसे हुई, इसका खुलासा इंडियन फुटबॉलर ने खुद किया है.

Advertisement
Virat Kohli, Sunil Chhteri, India
विराट कोहली के साथ दोस्ती को सुनील छेत्री ने कई बातें शेयर की (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
1 अगस्त 2024 (Published: 20:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुनील छेत्री (Sunil Chhetri). ग्रेटेस्ट इंडियन फुटबॉलर. हाल ही में इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट लेने वाले सुनी छेत्री की विराट कोहली से दोस्ती (Sunil Chhetri-Virat Kohli Friendship) जगजाहिर है. कई मौकों पर दोनों प्लेयर एक दूसरे के बारे में बात करते हुए नजर आए हैं. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को खूब एडमायर भी करते हैं. हालांकि इन दोनों स्टार्स की दोस्ती कब और कैसे हुई, इसके बारे में अब खुद सुनील छेत्री ने खुलासा किया है.

दी लल्लनटॉप के प्रीमियम शो गेस्ट इन दी न्यूजरूम में सुनील छेत्री ने बताया कि पिछले छह-सात सालों में ये दोनों दिग्गज काफी करीब आ गए हैं. उन्होंने कहा,

“जो दोस्ती अब है, वो कब हुई, पता नहीं. लेकिन हमने अपना करियर सेम जगह और सेम टाइम पर स्टार्ट किया है. हम इवेंट्स में मिलते थे. लेकिन पिछले छह-सात साल से हम काफी क्लोज आ गए हैं. अपने-अपने शेड्यूल की वजह से शायद ही हम कभी मिल पाते हैं. वो जब IPL के लिए बेंगलुरू आते हैं तब शायद मैं वहां नहीं होता हूं. लोगों को लग रहा होगा कि हमारे पास क्या ही कमी है, कैसे भी मिल लो. लेकिन ये नहीं हो पाता है.”

ये भी पढ़ें: कोच की नाक के नीचे बेटी से प्यार, वो भी 13 साल तक, सुनील छेत्री की लव स्टोरी दिल छू लेगी

छेत्री ने आगे कहा,

“हम लगातार बात करते रहते हैं. हम अपनी-अपनी लाइफ में एक ही जगहों पर हैं. हम दोनों के बीच काफी चीजें कॉमन हैं, इसलिए शायद हमारी दोस्ती और बढ़ गई. हम दोनों एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं और एक दूसरे को काफी समझते भी हैं. इस कारण हमारी बॉन्डिंग और ज्यादा हो गई.”

पूर्व इंडियन फुटबॉल कैप्टन ने आगे बताया,

“चाहे वो खाना हो या फिर डिसिप्लिन हो, हमारी चीजें काफी समान हैं. यहां तक की हमारी चीट मील भी समान है. हम दोनों को खाना बहुत पसंद है. लेकिन दिक्कत ये है कि हम सब चीजें नहीं खा सकते. ऐसे में हम दोनों खाने की बहुत बातें करते हैं. हम एक दूसरे को छोले भटूरे और ब्रेड पकोड़े के वीडियो भेजते रहते हैं. हम मीम भी बहुत शेयर करते हैं.”

बताते चलें कि स्टार फुटबॉलर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने पिछले महीने ही इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट ले लिया है. 39 साल के छेत्री ने कुवैत के खिलाफ इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला. भारत और कुवैत के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2026 का ये क्वालिफायर मैच 6 जून को खेला गया था. सुनील छेत्री का पूरा इंटरव्यू आप लल्लनटॉप ऐप पर 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे देख सकते हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, धोनी-विराट पर भिड़ गए लोग

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement