भारत को कूटने वाला प्लेयर हुआ साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम से बाहर!
T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत दौरे पर आएगी साउथ अफ्रीकी टीम.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मंगलवार,6 सितंबर को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को दी गई है. टीम के सबसे इन फॉर्म बल्लेबाज वान डर डुसें चोट के कारण इस टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. वर्ल्ड कप के साथ भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय वनडे टीम का भी ऐलान कर दिया गया है.
पिछले कुछ समय से कमाल का क्रिकेट खेल रहे युवा आक्रामक बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है. जबकि एक और युवा खिलाड़ी और 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं. वहीं वेटरन प्लेयर वेन पर्नेल एक बार फिर वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे.
जून महीने में भारत दौरे पर खेली पांच मैच की T20I सीरीज़ के दौरान बवुमा चोटिल हो गए थे. इस वजह से वो मैदान से दूर चल रहे हैं. हालांकि वर्ल्ड कप अगले महीने से होने वाला है. ऐसे में सेलेक्टर्स ने उनपर अपना भरोसा बरक़रार रखा है. T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के दौरे पर भी बवुमा टीम के साथ होंगे और कप्तान की भूमिका निभाएंगे.
टीम की बल्लेबाज़ी टेंबा बावुमा के अलावा क्विंटन डि कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, स्टब्स, ऐडन मार्कराम और डेविड मिलर कंधों पर है. वहीं लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी के कंधों पर है.
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगीडी, केशव महाराज, एनरिक नार्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
रिज़र्व खिलाड़ी: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को येनसन और एंडिले फेलुक्वायो
इसके अलावा भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसकी कप्तानी टेम्बा बवुमा ही करेंगे. 15 सदस्यीय इस टीम में मलान और फेलुक्वायो को शामिल किया गया है.
# भारत दौरे के लिए स्क्वॉडटेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),एडन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की T20I सीरीज़ का पहला मैच 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 2 अक्टूबर और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. जबकि दूसरा मैच 9 अक्टूबर और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा.
सुरेश रैना ने रिटायरमेंट के साथ बता दिया अपना अगला प्लान!