The Lallantop
X
Advertisement

ODI World Cup 2023: गांगुली ने विराट, रोहित के साथ चुना भारत का तीसरा सबसे बड़ा मैच विनर

गांगुली ने कहा, 'ये रोहित का आखिरी वर्ल्ड कप है...और इस खिलाड़ी का पहला'

Advertisement
Sourav Ganguly names his go-to players for India during ODI World Cup 2023
रोहित, विराट और कौन है गांगुली के लिए की प्लेयर? (साभार - X)
pic
पुनीत त्रिपाठी
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 21:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asia Cup 2023 शुरू हो चुका है. Indian Cricket Team अपना पहला मैच खेलने श्रीलंका पहुंच चुकी है. लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया के सुपरस्टार क्रिकेटर मैदान पर नज़र आने वाले हैं. हालांकि, एशिया कप के साथ ही फ़ैन्स की नज़र ODI World Cup 2023 पर भी टिकी हुई है. तैयारी से लेकर शेड्यूल से लेकर टिकट्स तक, फ़ैन्स की दिलचस्पी हर एक पहलू में रही है.

वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक और पूर्व BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने कैप्टन Rohit Sharma पर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि ये रोहित का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. इसके साथ ही गांगुली ने दो और प्लेयर्स का नाम भी लिया है, जो भारत के लिए मैच विनर्स साबित होंगे. गांगुली ने रेव स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू में कहा,

'विराट अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में वो अच्छी लय में नज़र आए हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा के साथ विराट भारत के गो-टू मैन होंगे (यानी की प्लेयर, या मैच विनर). रोहित बतौर कप्तान अपना पहला और आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. मैं वनडे फॉर्मैट की बात कर रहा हूं. ये 4 साल में एक बार होता है. वो टी20 (वर्ल्ड कप) खेल सकते हैं, पर ये एक अलग फॉर्मैट है.'

गांगुली ने आगे बताया, उनके हिसाब से तीसरा मैच विनर कौन होगा.

'वर्ल्ड कप में रोहित का भी रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले वर्ल्ड कप में (2019 में) उन्होंने पांच शतक जड़े थे. शुभमन गिल में भी वो काबिलियत है कि वो आगे बढ़ें और टीम को मैच जिताएं. अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है, तो इन तीनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'

रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. हालांकि, भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया था. 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एशिया कप भी वनडे फॉर्मैट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को होना है.

वहीं वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो ये टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है. टीम इंडिया एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर एक सीरीज़ खेलेगी. जिसके बाद वर्ल्ड कप शुरू होगा. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही होना है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा.

वीडियो: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े फ़ैन ग्रुप का इंटरव्यू!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement