राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं. और ऐसा होते ही नेशनल क्रिकेटअकैडमी के डायरेक्टर की सीट खाली हो गई. जिसके बाद BCCI ने यह पोस्ट इंडियन क्रिकेटटीम में द्रविड़ के साथी रहे वीवीएस लक्ष्मण को ऑफर की. लक्ष्मण ने इसे स्वीकार भीकर लिया है. वह जल्दी ही बैंगलोर जाकर NCA में अपना काम शुरू करेंगे. और इससे पहलेBCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि इस पोस्ट को हासिल करने के लिएलक्ष्मण ने बहुत सी क़ुर्बानियां दी हैं. इनमें IPL फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबादके साथ का उनका कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है. इस एक कॉन्ट्रैक्ट के अलावा लक्ष्मण को कईअन्य मोर्चों पर भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. इस मामले पर गांगुली ने PTI सेकहा, 'वह सिर्फ भारतीय क्रिकेट की सेवा के लिए अगले तीन साल के लिए हैदराबाद छोड़बैंगलोर में बसने जा रहे हैं. यह सराहनीय है. जाहिर तौर पर उनकी कमाई घटेगी लेकिनहां, वह इसके लिए तैयार हैं. उनकी पत्नी और बच्चे भी शिफ्ट होंगे. उनके बच्चे अबबैंगलोर के स्कूल में पढ़ेंगे और एक परिवार के तौर पर बेस शिफ्ट करने से बड़ा बदलावआएगा. यह आसान नहीं है, जब तक आप भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत समर्पित ना हों.'गांगुली ने इसी बातचीत में खुलासा किया कि लक्ष्मण और द्रविड़ को उनके नए रोल्स केलिए मनाने में BCCI को बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ी. और यह दिखाता है कि यह दोनोंरिटायरमेंट के लंबे वक्त के बाद भी भारतीय क्रिकेट के लिए कितने समर्पित हैं.गांगुली ने कहा, 'आप उनसे कहते हैं कि यह महत्वपूर्ण है और वे तुरंत तैयार हो जातेहैं. हम उन दोनों को पाकर बेहद खुश हैं और अब भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों मेंहै. इमोशनल होने से कहीं ज्यादा, मैं खुश हूं कि वह दोनों तैयार हो गए और वे भारतीयक्रिकेट के लिए ऐसा करना चाहते हैं. लक्ष्मण की कमिटेड रहने की क्षमता के चलते हमनेउन्हें सेलेक्ट किया. वह हमेशा से ही साथ काम करने के लिए बेहतरीन व्यक्ति रहे हैं.इस हिसाब से भारतीय क्रिकेट में उनका कद सबसे ऊपर है. राहुल ने NCA में एक सिस्टमलागू किया और जाहिर तौर पर अच्छे काम को आगे ले जाने में वह लक्ष्मण की भी मददकरेगा.' बता दें कि लक्ष्मण SRH के मेंटॉर होने के साथ कॉमेंट्री भी करते थे. औरगांगुली की बातों से लग रहा है कि अब वह सब छोड़कर NCA की जिम्मेदारी संभालने जारहे हैं.