The Lallantop
X
Advertisement

IndvsPak मैच में याद आया '3 Idiots' का गाना, लोगों ने बाबर आजम से सही मौज ली!

"Give me another chance I wanna bat once again.”

Advertisement
social media reacts to rain during india pakistan asia cup 2023 match
भारत-पाकिस्तान मैच के बीच बारिश आई और लोग मीम बनाने से खुद को नहीं रोक पाए. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 24:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर फोर मैच में भारत ने पाकिस्तान (India-Pakistan) को हरा दिया है. ये जीत बहुत भीगी-भीगी है. बोले तो पूरा मैच बारिश के नाम रहा. 10 सितंबर को शुरू हुआ मैच 11 सितंबर को रिज़र्व डे पर खेला गया. भारत की पारी खत्म होने के बाद भी मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा. इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की मज़ेदार बातें और मीम चलने लगे.

भारत की पारी के बाद पाकिस्तान 357 रन बनाने उतरा. 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान ने 44 रन बना लिए थे. तभी बारिश आई. मैच बंद हुआ. और सोशल मीडिया चालू. लोग पाकिस्तान और भारत के मैच पर मीम बना शेयर करने लगे. सागर नाम के एक यूज़र ने दोनों कप्तानों की फोटो शेयर करते हुए X पर लिखा,

“दोनों कप्तानों की इस वक्त स्थिति.”

सागर ने रोहित शर्मा और बाबर आजम को फोटो शेयर कर फिल्म ‘Three Idiots’ के गाने ‘Give me some sunshine, Give me some rain’ का ज़िक्र कर दिया. बता दें कि जिस वक्त बारिश आई थी भारत मैच में मजबूत स्थिति में था. वहीं पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम सहित दो विकेट खो दिए थे. यानी गाने की एक लाइन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर फिट बैठी तो दूसरी बाबर आजम पर मौजूं हो गई.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 24 गेंदों में महज़ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इस बात पर शिवा ए नाम के एक X यूज़र ने 3 Idiots स्टाइल में लिखा,

“Give me another chance I wanna bat once again यानी मुझे एक और मौका दो मैं फिर से बैटिंग करना चाहता हूं.”

रोहित नाम के एक शख्स ने मज़ाकिया अंदाज में बाबर आजम की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,

“ये क्या रोज-रोज वो लोग बैटिंग करके चले जाते हैं. हम क्या बस फील्डिंग करने को आए हैं.”

सोमनाथ मिश्रा नाम के यूज़र ने लिखा,

“मैच में पाकिस्तान को केवल बारिश बचा सकती है.”

केएल राहुल की फॉर्म में वापसी के लिए आयुष सिंह नाम के सज्जन ने लिखा,

“give me another chance, i wanna grow up once again.”

एक यूज़र ने तो मैच में पीठ दर्द की वजह से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की फोटो पोस्ट कर दी. बनी नाम के यूज़र ने लिखा,

“मुझे एक और मौका दो, मैं फिर से रन बनाना चाहता हूं.”

भारत 228 रन से जीता

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 356 रन बनाए. विराट कोहली ने 122 और केएल राहुल ने नॉटआउट 111 रन की पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने 194 गेंदों में 233 रनों की पार्टनरशिप की. इससे पहले रोहित ने 49 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए थे.

357 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. वहीं इफ्तिखार अहमद और अघा सलमान ने 23-23 रन की पारी खेली. भारत ने मैच 228 रन से जीत लिया है.

(ये भी पढ़ें: राहुल-विराट का तूफ़ान, ये बड़ा रिकॉर्ड पाकिस्तान को हमेशा याद रहेगा!)

वीडियो: भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बाबर आज़म की बात सुनी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement