The Lallantop
X
Advertisement

World Cup 2023: शुभमन गिल को हो गया डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे

भारत के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल को वर्ल्डकप से पहले डेंगू हो गया है. वे 5 अक्टूबर को एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में हुए नेट सेशन में भी शामिल नहीं हुए. शुभमन गिल 2023 में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उनका न खेलना भारत के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है.

Advertisement
Shubman gill is undergoing treatment after testing positive for dengue, setback of India before worldcup.
शुभमन गिल ने साल 2023 में अपनी बल्लेबाज़ी में शानदार कंसिस्टेंसी दिखाई है. (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
pic
प्रज्ञा
6 अक्तूबर 2023 (Updated: 6 अक्तूबर 2023, 16:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubhman Gill) वर्ल्डकप में अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें डेंगू हो गया है. इसके चलते वो 5 अक्टूबर को हुए नेट सेशन में भी शामिल नहीं हो पाए थे. न्यूज़ एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टीम प्रबंधन उनके स्वास्थ्य पर नज़र बनाए हुए है. उनके खेलने पर 6 अक्टूबर को हुए टेस्ट्स के बाद फैसला लिया गया. 

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने मारी सेंचुरी, रोहित ने जीता दिल!

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच में नहीं खेलने से टीम को ओपनिंग के लिए दूसरे नामों पर विचार करना होगा. उम्मीद है कि ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

2023 में शानदार फॉर्म में रहे हैं गिल

शुभमन गिल का प्लेयिंग 11 में न होना भारत के लिए बड़ा झटका होगा. वो इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने साल की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेहतरीन डबल सेंचुरी मारी थी. वेस्टइंडीज़ दौरे को छोड़ दें तो पूरा साल उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में शानदार कंसिस्टेंसी दिखाई है.

इस साल हुए IPL में शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 890 रन बनाए थे. अभी हाल ही में हुए एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वो यहां भी 302 रनों के साथ टॉप स्कोर रहे.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल नए दौर के स्टार, ये स्टैट साबित कर देगा!

भारतीय टीम में कई खिलाड़ी वर्ल्डकप के लिए लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. कई स्टार खिलाड़ी पिछले दिनों चोटिल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हो रही है. वहीं, अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके चलते वे वर्ल्डकप नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्डकप टीम का हिस्सा बने हैं. भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

वीडियो: क्रिकेट के किस्से: BCCI मीडिया राइट्स पहली बार कैसे और कितने में बिके?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement