शुभमन गिल नए दौर के स्टार, ये स्टैट साबित कर देगा!
पुजारा ने भी अपना काम किया है.
शुभमन गिल. भारत का अगला स्टार बल्लेबाज़. क्रिकेट फै़न्स ऐसा मानते हैं. शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार बैटिंग की है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी की और बोर्ड पर 480 रन टांग दिए. भारत को चाहिए था कोई ऐसा प्लेयर, जो क्रीज़ पर खड़ा रहे और टीम के लिए लंबी पारी खेले. युवा बल्लेबाज़ शुभमन ने ये काम किया है.
शुभमन ने रोहित शर्मा के साथ ओपन कर दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम को अच्छी शुरुआत दी. तीसरे दिन के पहले सेशन में भी ये जोड़ी बनी रही. दोनों ने 74 रन की साझेदारी बनाई. रोहित के पवेलियन लौटने के बाद शुभमन ने चेतेश्वर पुजारा के साथ एक और लंबी पार्टनरशिप बनाई और कंगारुओं को छकाया.
दोनों ने मिलकर 113 रन जोड़े. शुभमन ने 194 बॉल में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने कुछ कमाल के शॉट्स खेले और ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क को खूब कूटा. गिल ने अब तक 10 चौके और एक छक्का जड़ा है. इसके साथ ही उनके नाम एक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
# Shubman Gill recordशुभमन सिर्फ चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए है, जिन्होंने एक साल में हर फॉर्मेट में शतक जड़ा हो. इससे पहले इस लिस्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का नाम था. शुभमन ने 2023 में 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद 1 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही T20 मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया.
शुभमन शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने इस बात का सबूत एक बार फिर दिया है.
# मैच में क्या चल रहा?मैच की बात करें तो इंडियन टीम ने तीसरे दिन बिना विकेट खोए 36 रन से आगे खेलना शुरू किया. शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने संभलकर बैटिंग की और टीम के स्कोर को 74 रन तक लेकर गए. लेकिन रोहित शर्मा 35 रन बनाकर कुनमैन की गेंद पर मार्नस लाबुशेन को आसान कैच दे बैठे. हालांकि इसके बाद पुजारा और गिल ने मिलकर इंडियन इनिंग को संभाला. खबर लिखे जाने तक इंडियन टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन है. गिल 76 और पुजारा 34 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.
इससे पहले मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 255 रन से आगे खेलना शुरू किया. ग्रीन और ख्वाज़ा संभलकर बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 377 रन तक लेकर गए. ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एलेक्स कैरी और मिचल स्टार्क भी जल्दी-जल्दी पविलियन लौट गए. वहीं ख्वाज़ा के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा. वो 180 रन की पारी खेल अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए.
इसके बाद टॉड मर्फी और नेथन लायन ने नौवें विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए. लायन 34 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मर्फी ने 41 रन बनाए. भारत की तरफ से अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए.
वीडियो: IndvsAus पैट कमिंस के लिए मैदान पर काली पट्टी बांध कर उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया!