The Lallantop
Advertisement

शुभमन गिल को मिली गुजरात टाइटंस की कप्तानी, फ्रेंचाइजी ने बताई हार्दिक के जाने की वजह

शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर Hardik Pandya को रिप्लेस किया है, जिन्हें 26 नवंबर को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया.

Advertisement
Shubman Gill, IPL, IPL 2023
शुभमन गिल बने गुजरात टाइटंस के कप्तान (ANI)
pic
रविराज भारद्वाज
27 नवंबर 2023 (Published: 13:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans). IPL 2022 की चैंपियन टीम को शुभमन गिल (Shubman Gill) के तौर पर नया कप्तान मिल गया है. फ्रेंचाइजी की तरफ से 27 नवंबर को इसकी घोषणा की गई. शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिप्लेस किया है, जिन्हें 26 नवंबर को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया.

शुभमन गिल साल 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़े थे. उन्हें कप्तान बनाए जाने की जानकारी देते हुए गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा,

‘’शुभमन गिल पिछले दो सालों में अपने खेल को एक अलग स्तर पर लेकर गए हैं. हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक लीडर के तौर पर भी परिपक्व होते देखा है. उन्होंने गुजरात टाइटंस को एक शानदार टीम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. गिल ने 2022 सीज़न में टीम को चैंपियन बनाने में एक अहम रोल अदा किया. जबकि 2023 सीज़न में उन्होंने काफी शानदार बैटिंग की. उनकी परिपक्वता और कौशल अब जगजाहिर हैं और हम शुभमन जैसे एक युवा खिलाड़ी के नेतृत्व में एक नई यात्रा पर निकलने को लेकर काफी उत्साहित हैं.''

वहीं गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाए जानेके बाद शुभमन गिल ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा,

''मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर काफी खुशी और गर्व है. इतनी बेहतरीन टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए, मैं फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं. हमारे दोनों सीज़न शानदार रहे हैं और मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्सुक हूं.''

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को कायदे से कूटने के बाद भी ईशान किशन को क्या मलाल रह गया?

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने काफी उठापटक के बाद हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया. हार्दिक के ट्रेड डील की जानकारी देते हुए गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा,

''गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के तौर पर, हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइजी के लिए दो बेहतरीन सीज़न डिलीवर किए. हार्दिक की अगुवाई में टीम ने एक IPL ट्रॉफी जीती और जबकि एक बार फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, अब उन्होंने मुंबई इंडियंस में वापसी की इच्छा जताई है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.''

बताते चलें कि हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम ने धाकड़ खिलाड़ी कैमरन ग्रीन की कुर्बानी दी. ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया.

गुजरात टाइटंस के रिटेन किए गए खिलाड़ी:  

डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.

गुजरात टाइटंस के रिलीज किए गए खिलाड़ी:  

यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका.

वीडियो: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया छोड़ इस टीम के साथ जुड़ेंगे!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement