श्रेयस अय्यर को अब क्या हुआ कि मैनेजमेंट को कहना पड़ा, 'तेरे को पता नहीं है, लेकिन तू है!'
श्रेयस के फिटनेस पर एक फैन ने बहुत जरूरी सवाल खड़ा किया है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer). इस मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की. लंबी इंजरी ब्रेक के बाद श्रेयस को फिट बताया गया. हालांकि, भारत वर्सेस पाकिस्तान से पहले श्रेयस को एक बार फिर इंजरी हो गई है. इस सुपर 4 मुकाबले से पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह वापसी कर रहे केएल राहुल लेंगे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा,
'...टीम में दो बदलाव किए गए हैं. (जसप्रीत) बुमराह वापसी कर रहे हैं. एक और बदलाव हमें करना पड़ा है. श्रेयस अय्यर को पीठ में ऐंठन हो गई है. उनकी जगह केएल राहुल ले रहे हैं.'
श्रेयस ने अब तक दोनों मैच में हिस्सा लिया था. पहले मैच में उन्होंने 9 बॉल पर 14 रन की पारी खेली थी. इस पारी में दो शानदार चौके भी जड़े थे. हालांकि, वो अटैक करते हुए आउट हो गए थे. हारिस रऊफ की बॉल पर श्रेयस ने हुक शॉट खेला था. मिडविकेट पर खड़े फ़ख़र ज़मां ने ये कैच पकड़ लिया था.
श्रेयस के टीम से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर चर्चे शुरू हो गए. कुछ फ़ैन्स का मानना है कि श्रेयस बिल्कुल ठीक हैं. टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को जगह देने के लिए उन्हें ड्रॉप किया है. ये ट्वीट देखिए.
'टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा - श्रेयस अय्यर को पीठ में ऐंठन है. इसलिए हम उनकी जगह केएल राहुल को खिला रहे हैं. ऐसे में श्रेयस पूछ रहे हैं, ‘ये कब हुआ?’
एक और फ़ैन ने WWE का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, टॉस से पहले ऐसे हुआ श्रेयस अय्यर को पीठ में दर्द. इस वीडियो में कर्ट एंगल विंसी मैकमोहन की इंजरी पर और चोट कर रहे हैं.
एक और मीम देखिए. इसमें श्रेयस अय्यर टीम मैनेजमेंट से पूछते हैं, 'कमाल है... मैं इंजर्ड कब हुआ?'
जवाब मिला, 'तू है, तेरे को पता नहीं है, लेकिन तू है!'
एक और फ़ैन ने लिखा,
'ये श्रेयस अय्यर अभी ठीक हुआ था, और आज (फिर से) पीठ में दर्द आ गया. ये सच है या सिर्फ केएल को टीम में जगह देने की कोई वजह बनाई गई है.'
एक और फ़ैन को ये वजह बेतूकी लगी. लिखा,
'श्रेयस अय्यर को पीठ में ऐंठन है. हाहाहाहहाहाहाहा! झूठे... राहुल को आना था तो अय्यर को पीठ में ऐंठन तो आएगी ही.'
एक फ़ैन ने एक वाजिब सवाल पूछा. लिखा,
'आपको श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवाल करना होगा. इतनी लंबे लेऑफ के बाद फिर से पीठ में ऐंठन?'
ख़ैर, ये तो रहे श्रेयस अय्यर से जुड़े ट्वीट्स. रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल को बिल्कुल आखिरी मोमेंट पर टीम में शामिल किया गया है.
प्लेइंग XIsभारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), फ़खर ज़मां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान ऐसे करता है भारतीय कंडीशन्स की 'जासूसी' - शाहीन अफरीदी
वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: बुमराह, श्रेयस, चाहर के साथ BCCI में बहुत गलत हो रहा है