The Lallantop
X
Advertisement

'विराट से नंबर 3 चुराने...' - श्रेयस ने सेंचुरी बनाकर क्या कह दिया?

90 बॉल, 105 रन. Shreyas Iyer ने अपनी पारी से मैच का मोमेंटम ही बदल दिया. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद श्रेयस ने क्या कहा?

Advertisement
Virat Kohli one of the greats, no chance of stealing No.3 spot: Shreyas Iyer on 105 in 2nd ODI vs Australia
श्रेयस अय्यर ने जो कहा, विराट खुश हो जाएंगे (तस्वीर - सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 सितंबर 2023 (Published: 23:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 99 रन से (D/L method) हरा दिया. इंदौर में इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज़ पर 2-0 की लीड लेकर कब्ज़ा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला लिया. भारत का पहला विकेट 16 रन पर गिरा. क्रीज़ पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का साथ देने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आए. अय्यर ने आते ही मैच का मोमेंटम बदल दिया. शानदार स्ट्रोक्स लगाए. शुभमन ने भी अय्यर को फॉलो किया और खुलकर खेलना शुरू कर दिया. तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस ने शतक जड़ा. मैच के बाद इस पोजीशन पर उनसे सवाल किया गया, तब उन्होंने विराट कोहली पर बड़ी बात कह थी. दरअसल कोहली आमतौर पर टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं.

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर अय्यर ने कहा,

‘बहुत अच्छा फील कर रहा हूं. मेरे टीममेट्स, दोस्त और परिवार ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है. मैं टीवी पर मैच देख रहा था, ग्राउंड पर उतरकर खेलना चाहता था. खुद पर भरोसा था. दर्द आता गया, इंजरी होती रही, पर मैं जानता था मुझे क्या करना है. मैं आज अपने प्लान्स को सही तरीके से इंप्लीमेंट कर सका. मैं जब बैटिंग करने गया, मैं चीज़ों को आसान रखना चाहता था. मैं सेट होना चाहता था, मुझे इससे ही कॉन्फिडेंस मिलता है.’

ये भी पढ़ें - श्रेयस ने रगड़ दिया एबॉट के 'घाव पर नमक', एक बॉल बाद ही होने लगा पछतावा! 

अय्यर लंबे समय से इंजर्ड थे. एशिया कप के पहले मैच में वापसी करने के बाद उन्हें फिर पीठ में ऐंठन (spasm) हो गया था. वो फिर टीम से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उन्होंने वापसी की, और क्या शानदार वापसी की. नंबर 3 पर श्रेयस के स्टैट्स अच्छे हैं. 11 पारियों में इस बल्लेबाज़ ने 642 रन जोड़ दिए हैं. 58 की औसत, 98 का स्ट्राइक रेट. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 पचासे जड़े हैं. यानी कमाल की कंसिस्टेंसी. नंबर तीन पर बैटिंग को लेकर श्रेयस ने कहा,

'मैं फ्लेक्सिबल हूं, कहीं भी बैटिंग करने को तैयार हूं. टीम को जो भी चाहिए, मैं वो करने को तैयार हूं. विराट (कोहली) क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक हैं. विराट से नंबर 3 चुराने का कोई चांस ही नहीं है. मुझे सिर्फ रन्स बनाते रहना है.'

ये भी पढ़ें - IND vs AUS: शुभमन गिल ने ठोका एक और शतक, लोग बोले- नाम तो सुना ही होगा

मैच में क्या हुआ?

भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल और नंबर 3 पर बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. दोनों ने पचासा जड़ा और भारत को 399 तक पहुंचाया. चेज़ करने उतरी कंगारू टीम 217 पर ऑलआउट हो गई. अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को 2-0 से सीरीज़ जिता दी. आखिरी वनडे बुधवार को खेला जाना है. 

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में शुभमन गिल का ऐसा कैच ड्रॉप देख दंग रह जाएंगे!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement