The Lallantop
X
Advertisement

"भारत को जागने की जरूरत है", एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच से पहले शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को चेताया है. उन्होंने कहा कि अगर इंडियन टीम नहीं संभली तो श्रीलंका फाइनल मैच में उलटफेर कर सकती है.

Advertisement
Shoaib akhtar, Ind vs SL, asia cup
शोएब अख्तर ने दी इंडियन टीम को चेतावनी (फोटो- AP/ twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
17 सितंबर 2023 (Updated: 17 सितंबर 2023, 12:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

''ये खाला जी का घर नहीं है, जहां पर वो मैच को आराम से जीत लेगी...''. ये चेतावनी पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib akhtar) ने भारतीय टीम को दी है. 17 सिंतबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप (Asia Cup) फाइनल मैच से पहले. अख्तर के मुताबिक, बांग्लादेश से मिली हार भारत के लिए वेक अप कॉल थी. और अगर इंडियन टीम इसके बाद भी नहीं संभली तो श्रीलंका फाइनल मैच में उलटफेर कर सकती है.

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम, बांग्लादेश से हार जाएगी. अख्तर ने कहा,

"ये एक शर्मनाक हार थी. पाकिस्तान, श्रीलंका से हार गया. वो एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जो और भी बड़ी शर्मिंदा होने वाली बात है. लेकिन भारत अभी भी फाइनल में है, उन्होंने सब कुछ नहीं खोया है. बस ये उनके लिए एक बड़ी चेतावनी थी कि वे मजबूती से वापसी करें और सुनिश्चित करें कि वे फाइनल में जीत हासिल करें.''

अख्तर ने आगे बताया कि फाइनल में ये तभी संभव होगा, जब वो वास्तव में अच्छा खेलेंगे. इसी वीडियो में उन्होंने भारतीय टीम को सचेत करते हुए कहा, 

"ये खाला जी का घर नहीं है, जहां पर इंडिया मैच को आराम से जीत लेगी. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. यह एक मुश्किल गेम होने वाला है. श्रीलंका, भारत के खिलाफ जीत सकता है.  और वर्ल्ड कप के मैच में भी कोई भी टीम जीत सकती है. इसलिए भारत को जागने की जरूरत है.''

ये भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका से हारकर पाकिस्तानी प्लेयर्स में लड़ाई, नाराज होकर बाबर ने क्या किया?

पिछले मैच में क्या हुआ था?

शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश से मिली हार के संदर्भ में की है. भारतीय टीम को उस मैच में 6 रन से हार मिली थी. रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले बॉलिंग का फ़ैसला किया था. शुरू में उनका ये फ़ैसला सही भी साबित होता दिखा. भारत ने 15 ओवर्स तक बांग्लादेश के चार विकेट गिरा दिए थे. बोर्ड पर सिर्फ़ 62 रन ही थे. लेकिन इसके बाद शाकिब अल-हसन और तौहीद ह्रदय ने मिलकर 101 रन जोड़ डाले. इस साझेदारी के दम पर बांग्लादेश की टीम अच्छे स्कोर तक पहुंची. शाकिब ने 80, जबकि ह्रदय ने 54 रन बनाए. बांग्लादेश ने 50 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए.

जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए. रोहित खाता भी नहीं खोल पाए. तिलक वर्मा और ईशान किशन पांच-पांच रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने 19, जबकि रविंद्र जडेजा ने सात रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सातवें विकेट के रूप में आउट हुए शुभमन गिल ने 121 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने 34 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी से नहीं खेल पाया और भारत ने ये मैच गंवा दिया. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था.

वीडियो: इंडिया vs बांग्लादेश से कुछ चुभने वाले सवाल उभर आए हैं

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement