फैसले से नाराज़ पहलवान ने रेफरी को मारी लात, तीन साल के लिए सस्पेंड
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 67 महाराष्ट्र केसरी कुश्ती टूर्नामेंट चल रहा था. सेमीफाइनल मैच मे पहलवान शिवराज रक्षे और पहलवान पृथ्वीराज मोहोल आमने-सामने थे. दोनों पहलवान एक-दूसरे पर ज़ोर-आजमाइश कर रहे थे. 40 सेकंड के भीतर ही मोहोल को विजेता घोषित कर दिया. इसे लेकर शिवराज रक्षे ने ऐतराज़ जताया.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: करावल नगर के लोगों ने लल्लनटॉप को क्या बताया?