उद्धव ठाकरे. शिवसेना प्रमुख और अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री. शिवसेना का वो तीसराशख्स, जिसने राज्य की सत्ता संभाली. उनके पहले मनोहर जोशी और नारायण राणे सीएम रहे.28 नवंबर को शपथ ली. मंत्रिमंडल भी बनाया. रखे टोटल छः लोग. इस आर्टिकल में हममंत्रिमंडल के सदस्यों के बारे में जानेंगे. उद्धव ठाकरे के बारे में हम पहले हीबता चुके हैं.