The Lallantop
X
Advertisement

पंद्रह साल बाद... संजू की कुटाई देख शशि थरूर को याद आई अपनी ही भविष्यवाणी

संजू सैमसन ने बीती कुछ T20I पारियों में कमाल कर रखा है. वह बीती पांच T20I पारियों में तीन शतक मार चुके हैं. और यही बैटिंग देख सांसद शशि थरूर को अपनी पंद्रह साल पुरानी पोस्ट याद आ गई.

Advertisement
Shashi Tharoor, Sanju Samson
संजू सैमसन के तगड़े फ़ैन हैं शशि थरूर (File, AP)
pic
सूरज पांडेय
16 नवंबर 2024 (Updated: 16 नवंबर 2024, 22:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संजू सैमसन. जब भी इनका बल्ला चलता है, तो एक व्यक्ति का रिएक्शन जरूर आता है. तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर. थरूर लगातार संजू की तारीफ़ करते रहते हैं. शुक्रवार, 15 नवंबर की देर रात जब संजू ने जोहांसबर्ग में साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ शतक जड़ा, तो सभी को थरूर की प्रतिक्रिया का इंतजार था. और ये आई भी.

थरूर ने 15 साल पुरानी अपनी ही पोस्ट खोज, लोगों को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने पहले ही बता रखा था कि संजू एक दिन कमाल करेंगे. लंबे वक्त से संजू का सपोर्ट कर रहे थरूर ने पंद्रह साल पहले ही संजू को लेकर एक भविष्यवाणी कर रखी थी. उसी भविष्यवाणी को याद दिलाते हुए थरूर ने पोस्ट किया,

'पंद्रह साल बाद यह कह पाना हमेशा अद्भुत होता है- 'मैंने तुमसे कहा था'!'

यह भी पढ़ें: संजू का सिक्स, मुंह पर लगी गेंद तो रोने लगी फ़ैन, फिर ये हुआ…

दरअसल थरूर ने 22 नवंबर 2009 को एक व्यक्ति को जवाब देते हुए ट्वीट किया था,

'केरल रणजी स्क्वॉड में शामिल तिरुअनंतपुरम के दो लड़कों पर नज़र रखिएगा. रोहन प्रेम और 15 साल के संजू सैमसन (अगले धोनी)'

लंबे वक्त से भारतीय टीम में आते-जाते रहे संजू आखिरकार अपने टैलेंट के साथ न्याय करते दिख रहे हैं. कई बरस पहले डेब्यू करने वाले संजू अभी तक किसी भी फ़ॉर्मेट की टीम इंडिया में जगह नहीं पक्की कर पाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ़ इसी बरस हुई T20I सीरीज़ से पहले संजू को T20I में ओपन करने का जिम्मा मिला. और उन्होंने कमाल ही कर दिया.

पहले दो मैच में कुछ खास ना कर पाए संजू ने तीसरे मैच में शतक मार दिया. अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी. हैदराबाद में शतक मारने के बाद संजू ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पहले ही मैच में सेंचुरी मार दी. इसके साथ ही वह लगातार दो T20I शतक मारने वाले पहले भारतीय भी बन गए. हालांकि, अगले दो मैच संजू के लिए अच्छे नहीं गए. वह दोनों ही मैच में बिना खाता खोले आउट हुए.

लेकिन तीसरे मैच में फिर सेंचुरी मार संजू ने सीरीज़ का अंत भी कमाल अंदाज में किया. वह इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. इस लिस्ट के टॉप पर मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा का कब्जा रहा. उन्होंने भी इस सीरीज़ के लगातार दो मैचेज़ में शतक जड़े.

तिलक ने इस सीरीज़ की चार पारियों में 280 रन बनाए. उनका ऐवरेज़ 140 का रहा. जबकि संजू ने इतनी ही पारियों में 216 रन का योगदान दिया. लिस्ट में अगला नंबर साउथ अफ़्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स का रहा. इन्होंने 113 रन जोड़े, जबकि मार्को येनसन ने 102 रन का योगदान दिया. इन चार बल्लेबाजों के अलावा, इस सीरीज़ में कोई भी बैटर 100 रन के पार नहीं जा पाया. इस T20I सीरीज़ के बाद भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी खेलनी है. इसके लिए टीम पहले से ऑस्ट्रेलिया पहुंची हुई है.

वीडियो: संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया, क्या ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement