The Lallantop
Advertisement

शार्दुल ठाकुर को सर पर लगी ऐसी चोट, फिर हाथ भी हुआ जख्मी, लेकिन...!

शार्दुल ठाकुर के सामने जेराल्ड कोएट्ज़ी ने एक खतरनाक चाल चल दी. उन्होंने एक बाउंसर मारी. बचते-बचाते भी गेंद सीधे जाकर ठाकुर के हेलमेट पर लगी. फ़िजियो आए, कंकशन टेस्ट के लिए हेलमेट उतरा तो शार्दुल के माथे पर सूजन दिखी.

Advertisement
Shardul Thakur, INDvsSA
शार्दुल ठाकुर को सर और हाथ में लगी चोट (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
26 दिसंबर 2023 (Updated: 26 दिसंबर 2023, 20:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत बनाम साउथ अफ़्रीका. पहले टेस्ट का पहला दिन. टीम इंडिया का हाल खराब. कगीसो रबाडा ने एक के बाद एक विकेट लेकर, टीम इंडिया को बैकफ़ुट पर धकेल रखा था. क्रीज़ पर खड़े केएल राहुल का साथ देने आए शार्दुल ठाकुर. कुछ गेंदें गुजरीं. पारी का 44वां ओवर. जेराल्ड कोएट्ज़ी के हाथ में गेंद. शार्दुल ठीक ठाक टच में लग रहे थे. पहले भी ऐसे कई मैचेज़ में वह टीम इंडिया के लिए स्कोर कर चुके थे.

लोगों को शार्दुल से बहुत उम्मीद थी. लेकिन तभी कोएट्ज़ी ने एक खतरनाक चाल चल दी. उन्होंने एक बाउंसर मारी. बचते-बचाते भी गेंद सीधे जाकर ठाकुर के हेलमेट पर लगी. फ़िजियो आए, कंकशन टेस्ट के लिए हेलमेट उतरा तो शार्दुल के माथे पर सूजन दिखी. चोट जोर से लगी थी. लेकिन शार्दुल टिके रहे. उन्होंने बैटिंग जारी रखी. थोड़ी ही देर बाद, उन्हें एक और चोट लगी. इस बार 47वां ओवर था. कगीसो रबाडा के हाथ में गेंद थी.

इस गेंद ने शार्दुल के हाथ को निशाना बनाया. और इसी चोट के बाद शार्दुल का विकेट भी गिर गया. वह अगली ही गेंद पर वापस लौट गए. शार्दुल ने 33 गेंदों पर 24 रन बनाए. इस मैच में शार्दुल से पहले साउथ अफ़्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा को भी चोट लग चुकी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी चोट ज्यादा गंभीर है. वह शायद इस टेस्ट में खेल भी ना पाएं.

यह भी पढ़ें: Selfless Rohit Sharma से गुस्साए फ़ैन्स ने ये क्या कुछ लिख डाला!

बवुमा को विराट कोहली के शॉट पर चोट लगी. कोहली ने लेफ़्ट आर्म पेसर मार्को येनसन की गेंद पर एक बेहतरीन ड्राइव खेला था. बवुमा इसे रोकने के चक्कर में ज्यादा ही जोर से दौड़ पड़े. और इसी चक्कर में उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई. वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने इस बारे में कहा,

'स्कैन्स से बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का पता चला है. बवुमा की जांच होगी और फिर देखा जाएगा कि वह इस टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं.'

बवुमा को लगी चोट के बाद डीन एल्गर ने टीम की कप्तानी संभाली. जबकि वियान मुल्डर ने फ़ील्ड पर बवुमा की जगह ली. इससे पहले बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था. टीम इंडिया के ओपनर्स कुछ खास नहीं कर पाए. बल्कि ये भी कह सकते हैं कि टॉप ऑर्डर ही नहीं चला. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सस्ते में निपट गए.

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कुछ देर तक पारी संभाली. लेकिन ये भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट खोकर 208 रन बना लिए थे. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोहली ने 38, तो अय्यर ने 31 रन बनाए. साउथ अफ़्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने पांच विकेट निकाले.

वीडियो: IndvsSA मैच में रोहित शर्मा की बैटिंग देख फैन्स ने Selfless कह कर कैप्टन को ट्रोल कर दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement