रोहित शर्मा और विराट कोहली में किसका विकेट था फेवरेट? शाहीन ने बेहतरीन जवाब दिया है
विराट-रोहित बहुत ध्यान से सुन लें शाहीन की ये बात!
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi). एशिया कप (Asia cup) के मैच में बाएं हाथ के पाकिस्तानी बॉलर ने इंडियन टॉप ऑर्डर को खूब परेशान किया. शाहीन ने पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली को आउट कर भारतीय टीम को शुरुआत में ही बैकफुट पर ला दिया. शाहीन ने पूरे मैच के दौरान 4 विकेट हासिल किए. मैच के बाद शाहीन ने बताया कि रोहित शर्मा का विकेट उनका फेवरेट रहा.
2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच रद्द हुए इस मैच के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि नई गेंद के साथ उन्होंने जो प्लान किया था वो सफल रहा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शाहीन का एक वीडियो शेयर किया है इसमें वो कह रहे हैं,
‘’नई गेंद के साथ हमारा जो प्लान था वो सफल रहा. हमारे फास्ट बॉलर्स का प्लान काम कर गया. मुझे लगता है कि विराट और रोहित दोनों के विकेट काफी जरूरी थे. मेरे लिए हर बैटर एक समान है. हालांकि मुझे लगता है कि रोहित का विकेट मेरा फेवरेट था. मैच अगर होता तो हमलोग निश्चित तौर पर जीत हासिल करते. लेकिन मौसम का आप कुछ नहीं कर सकते. ‘’
वहीं विराट कोहली को लेकर शाहीन ने कहा,
शाहीन की शानदार बॉलिंग‘’विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ काफी रन स्कोर किए हैं. उनका विकेट हमारे लिए काफी अहम था. विराट कोहली इंडियन टीम के बैकबोन हैं और इस विकेट पर सेट हो जाते तो मुश्किल होती. उनके लिए प्लान यही था कि जितनी अच्छी लेंथ पर बॉलिंग कर सके उतना अच्छा. और इसी वजह से हमें उनकी विकेट मिली.''
इंडिया के खिलाफ मैच में शाहीन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पहले स्पेल में कमाल की गेंदबाज़ी की थी. कंडीशन का फायदा उठाते हुए शाहीन ने पहले मैच के 5वें ओवर में रोहित को बोल्ड कर दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रोहित को बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. अगले ही ओवर में अफ़रीदी ने विराट को भी आउट कर दिया. शाहीन ने अपने पहले स्पेल में पांच ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने दो मेडेन ओवर भी डाले.
शाहीन यहीं नहीं रुके. इसके बाद भी उन्होंने खतरनाक दिख रहे हार्दिक पंड्या का जरूरी विकेट हासिल किया. जबकि कुछ देर बाद शाहीन ने रविंद्र जडेजा को आउट कर इंडियन टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. मैच में शाहीन ने कुल 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किया.
वीडियो: इंडिया बनाम पाकिस्तान से पहले सौरभ द्विवेदी को कौन से किस्से याद आए