The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान ऐसे करता है भारतीय कंडीशन्स की 'जासूसी' - शाहीन अफरीदी

शाहीन ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार बॉलिंग की थी.

Advertisement
Pakistan players spied on Indian conditions for ODI World Cup 2023
पाकिस्तान ने ऐसे की है वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी (साभार - ट्विटर)
9 सितंबर 2023 (Updated: 9 सितंबर 2023, 22:02 IST)
Updated: 9 सितंबर 2023 22:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने कहा है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स इंडियन कंडीशन्स को बेहतर समझने के लिए 'जासूसों' की मदद लेते हैं. शाहीन के मुताबिक पाकिस्तानी प्लेयर्स ने उन प्लेयर्स से बातचीत की, जो इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने भारत आए थे. इन विदेशी प्लेयर्स से पाकिस्तानी प्लेयर्स ने भारतीय कंडीशन्स को समझा. 23 साल के अफरीदी ने कहा कि इसकी मदद से उनकी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले अच्छी तैयारी की है.

न्यूज़ एजेंसी एएफपी से बात करते हुए पाकिस्तानी लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर ने कहा,

'जितने भी विदेशी प्लेयर्स ने IPL खेला है, हमने सबसे बातचीत की. स्पिनर्स को शायद इससे ज्यादा मदद मिलेगी. हम अच्छी लेंथ पर बॉलिंग करेंगे. हम वनडे क्रिकेट में नंबर 1 टीम हैं और हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है. हमने अच्छी तैयारी की है.'

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट लंबे समय से बंद हैं. पाकिस्तान भारत में सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स खेलने आता है. पिछली बार ऐसा 2016 में हुआ था. 2016 का T20 वर्ल्ड कप भारत में हुआ था. उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत में कदम नहीं रखा है.

हालांकि, बॉर्डर के उस पार की टीम अगले महीने भारत आने वाली है. वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और पाकिस्तानी टीम इसमें हिस्सा लेगी. शाहीन इसी की तैयारी के संदर्भ में बात कर रहे थे. शाहीन ने आगे पाकिस्तानी टीम की ताकत मानी जा रही उसकी पेस यूनिट पर भी बात की. शाहीन का इस डिपार्टमेंट में नसीम शाह और हारिस रऊफ साथ निभाते हैं. नए बॉल का ज़िम्मा शाहीन-नसीम पर है. वहीं मिडल ओवर्स में हारिस अपने पेस से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं. शाहीन ने कहा,

'अगर आप इतनी कम उम्र में पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और नई बॉल का ज़िम्मा संभालते हैं, लोग आपसे उम्मीद करने लगते हैं. हम नई और पुरानी बॉल से अपना काम जानते हैं. हारिस हम दोनों से तेज़ हैं और अपने पेस से इम्पैक्ट छोड़ते हैं. नसीम और मैं जल्दी विकेट लेने की कोशिश करते हैं. हमारे बीच अच्छा तालमेल है और यही हमारी सफलता की वजह भी है.'

भारत और पाकिस्तान का आमना सामना एशिया कप के सुपर 4 राउंड में होना है. ये मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को होगा. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी एक मुकाबला हुआ था. हालांकि, बारिश की वजह से उस मैच में कोई नतीजा नहीं आया था. उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग कर 266 रन बनाए थे. शाहीन ने उस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों को खूब छकाया था. बारिश की वजह से पाकिस्तान को बैटिंग करने का मौका ही नहीं मिला था. मैच टाई हो गया था और दोनों टीम्स ने 1-1 पॉइंट बांट लिए थे. 

वीडियो: शाहीन अफरीदी VS विराट कोहली- रोहित शर्मा की गेंदबाजी देख, इंडियंस भी उनकी तारीफ कर गए!

thumbnail

Advertisement

Advertisement