The Lallantop
Advertisement

Selfless Rohit Sharma से गुस्साए फ़ैन्स ने ये क्या कुछ लिख डाला!

रोहित शर्मा. वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतरे. कुछ खास कर नहीं पाए. सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में रोहित सिर्फ़ पांच रन ही बना पाए. और उनके आउट होते ही, फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके मजे लेने शुरू कर दिए.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित शर्मा हुए सस्ते में आउट (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
26 दिसंबर 2023 (Published: 17:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा. वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतरे. कुछ खास कर नहीं पाए. सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में रोहित सिर्फ़ पांच रन ही बना पाए. और उनके आउट होते ही, फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके मजे लेने शुरू कर दिए. लोगों ने रोहित के इस विकेट को वर्ल्ड कप के दौरान उनके प्रदर्शन से जोड़, Selfless ट्रेंड करा दिया.

यूं तो आप समझ गए होंगे. लेकिन थोड़ा एक्सप्लेन कर देते हैं. वर्ल्ड कप के दौरान रोहित ने ओपन करते हुए तेजी से रन जोड़े थे. इस चक्कर में वह कई बार हाफ-सेंचुरी और सेंचुरी से चूक गए. और यही देख फ़ैन्स ने उन्हें निस्वार्थी, बोले तो Selfless करार दे दिया. और उनके इस तरह खेलने की खूब तारीफ़ भी हुई थी. लेकिन सेंचुरियन में उनके आउट होते ही इसी शब्द के साथ रोहित की ट्रोलिंग हो गई.

एक फ़ैन ने लिखा,

'Selfless रोहित शर्मा.'

एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

'दूसरे बल्लेबाजों को मौका देने के लिए जल्दी आउट हुए. Selfless कप्तान.'

एक और फ़ैन लिखता है,

'Selfless कप्तान रोहित शर्मा बहुत सारे प्रेशर के बीच सिर्फ़ पांच रन बनाकर आउट हुए.'

एक फ़ैन ने अगली पारी से उम्मीद जताते हुए लिखा,

'रोहित शर्मा की पांच रन की Selfless पारी खत्म हुई. दूसरी पारी में मिलते हैं, कप्तान खेल के मजे लो. दूसरी पारी में कुछ अच्छे रन्स की उम्मीद है.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'मेरे कप्तान की Selfless पारी. उन्होंने दूसरे युवा लड़के को बैटिंग का मौका दिया.'

एक फ़ैन ने रोहित को सुनाते हुए लिखा,

‘Selfless और Careless होने में एक अंतर है.’

इससे पहले, तेम्बा बवुमा ने टॉस जीत पहले बोलिंग का फैसला किया. उन्होंने टॉस के वक्त ही साफ कर दिया कि पिच बहुत देर तक कवर्स के नीचे थी. इसलिए उनकी टीम नमी का फायदा उठाना चाहेगी. और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसमें उनकी पूरी मदद भी कर दी.

रोहित ने कगीसो रबाडा की गेंद पर पुल करने के चक्कर में अपना विकेट गिफ़्ट किया वह सिर्फ़ पांच रन बना पाए. उनके बाद दूसरे ओपनर, यशस्वी जायसवाल 17 तो शुभमन गिल सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम की पारी संभाली. लेकिन ये दोनों भी बहुत आगे नहीं जा पाए. अय्यर कुल 31, तो कोहली 38 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को रबाडा ने आउट किया. इसके बाद रवि अश्विन भी आठ रन बनाकर लौट गए. भारत ने 121 के टोटल तक ही छह विकेट गंवा दिए थे.

वीडियो: 'शामी सालों से जो किया..' विश्वकप 2023 हार के बाद पहली बार कैमरे पर आए रोहित शर्मा क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement