सेल्फलेस रोहित ने ऐसे बना दिया मुंबई इंडियंस का काम!
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ रुक गए हैं. साथ ही टीम ने सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को भी रीटेन किया है. और इन रिटेंशंस में रोहित शर्मा का बड़ा रोल रहा.
रोहित शर्मा ने एक बार फिर से सेल्फलेस एक्ट किया है. और इस बार इसका फायदा मिला उनका फ़्रैंचाइज़ मुंबई इंडियंस को. IPL2025 Auction से पहले, सभी टीम्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंप दी है. और इस लिस्ट से पता चला कि मुंबई इंडियंस ने अपने सारे भारतीय स्टार्स को रिटेन कर लिया है. अब इस रिटेंशन में रोहित का रोल भी सामने आ गया है.
मुंबई ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन किया. इन प्लेयर्स के लिए मुंबई ने 18, 16.35, 16.35, 16.30 और आठ करोड़ रुपये खर्च किए. यानी बुमराह अब इस फ़्रैंचाइज़ की सबसे महंगी रिटेंशन हैं. जबकि बाक़ी तीन सीनियर्स को लगभग बराबर की रकम ही मिली है.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को 30 करोड़... IPL ऑक्शन में बवाल करने जा रहा है दिल्ली का कप्तान!
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ये रिटेंशन प्रोसेस कई राउंड्स की मीटिंग के बात तय हो पाई. और ये रोहित का ही आइडिया था कि बाक़ी तीन स्टार्स को उनसे ज्यादा पैसे मिलें, क्योंकि वो लोग अब भी T20Is खेल रहे हैं. रोहित ने ये बात जियो सिनेमा के साथ बातचीत में भी कही. रोहित बोले,
'अब मैं T20 से रिटायर हो चुका हूं, मैं सोचता हूं कि ये मेरे लिए परफ़ेक्ट रिटेंशन स्पॉट है. जो प्लेयर्स हाईएस्ट लेवल पर नेशनल टीम को रिप्रेजेंट कर रहे हैं, उन्होंने वरीयता मिलनी चाहिए. यही मेरा यकीन है और मैं इससे खुश हूं.'
इसी रिपोर्ट में दावा है कि रोहित, सूर्या और हार्दिक तीनों इस बात पर सहमत थे कि बुमराह को रिटेन हो रहे प्लेयर्स में सबसे ज्यादा पैसे मिलने चाहिए. एक सोर्स ने इस बारे में कहा,
'यह दिखाता है कि बुमराह का टीम में कितना सम्मान है और वह टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.'
रिटेंशन से पहले मुंबई की कप्तानी पर भी खूब चर्चा हुई थी. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने IPL2024 में लास्ट फ़िनिश किया था. और इसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी. इस बात पर मुंबई खेमे में खूब चर्चा हुई. कप्तानी में बदलाव का ज़िक्र भी हुआ. लेकिन अंत में सहमति बनी कि हार्दिक की कप्तानी में ही आगे बढ़ा जाए. मुंबई वाले तीन साल में तीन कप्तान नहीं चाहते थे. एक सोर्स ने इस पर कहा,
'हमने एक बदलाव किया था, फिर करते तो तीन साल में तीन कप्तान हो जाते. ये सही नहीं होता.'
मुंबई की टीम एक और सीजन हार्दिक की कप्तानी में खेलने को तैयार है. बीते सीजन इस बात को लेकर खूब हंगामा मचा था. फ़ैन्स ने हार्दिक का खूब मजाक बनाया. हर स्टेडियम में उनके खिलाफ़ नारेबाज़ी हुई. हार्दिक ने रोहित की फ़ील्डिंग पोजिशन बदली, तो भी आलोचना का शिकार हुए. कप्तानी में बदलाव के बाद सूर्या और हार्दिक की सोशल मीडिया पोस्ट्स ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. टीम में मनभेद की बातें सामने आई थीं. अब देखने वाली बात होगी कि IPL2025 में फ़ैन्स और सीनियर प्लेयर्स हार्दिक के साथ कैसे तारतम्य बिठाते हैं.
वीडियो: ऋषभ पंत IPL 2025 नीलामी में उतरे तो इतने करोड़ पीटेंगे!