स्टेट बैंक ऑफ इंडिया. देश के सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट्स रखने वाले बैंकों में सेएक. डेबिट कार्ड से ही ATM से पैसे निकाले जाते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग भी की जाती है.कुल जमा बात ये कि डेबिट कार्ड इम्पोर्टेन्ट चीज़ बन गई है. SBI के चेयरमैन रजनीशकुमार ने कुछ ऐसा कहा है कि जिसके बाद खबर चलने लगी कि कहीं डेबिट कार्ड्स अबपुरानी बात न हो जाएं.