The Lallantop
X
Advertisement

संजू का सिक्स, मुंह पर लगी गेंद तो रोने लगी फ़ैन, फिर ये हुआ...

संजू सैमसन ने जोहांसबर्ग T20I में कमाल की सेंचुरी मारी. इस दौरान उन्होंने नौ छक्के लगाए. इन्हीं छक्कों में से एक जाकर एक फ़ैन के चेहरे पर लगा.

Advertisement
Sanju Samson, Fan Injured
संजू सैमसन के छक्के से फ़ैन को लगी चोट (स्क्रीनग्रैब, जियो सिनेमा)
pic
सूरज पांडेय
16 नवंबर 2024 (Updated: 16 नवंबर 2024, 19:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संजू सैमसन ने शुक्रवार, 15 नवंबर की देर रात एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ बेहतरीन शतक जड़ते हुए भारत को 135 रन की बड़ी जीत दिलाई. भारत ने चार मैच की ये सीरीज़ 3-1 से अपने नाम की. संजू इसी दौरान एक साल में तीन T20I शतक पूरे करने वाले पहले प्लेयर भी बने. और इसी शतक के दौरान उनसे कुछ ऐसा हो गया, जिसके लिए संजू को तुरंत ही माफी मांगनी पड़ी.

संजू ने चार मैच की इस सीरीज़ में दो शतक जमाए. वह इंग्लैंड के फ़िल सॉल्ट के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ़ दूसरे पुरुष क्रिकेटर हैं. संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 210 रन की साझेदारी कर डाली. इस साझेदारी में 19 छक्के शामिल रहे. तिलक ने 10, जबकि संजू ने नौ छक्के मारे.

संजू के इन्हीं नौ छक्कों में से एक ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके लिए उन्हें तुरंत ही माफी मांगनी पड़ी. बात 10वें ओवर की है. संजू सैमसन ने इसकी दूसरी गेंद पर लंबा छक्का जड़ा. गेंद उनके बल्ले से लगकर बाउंड्री के बाहर पहुंच गई. और बाउंड्री पार करने के बाद रेलिंग पर गिर, सीधे जाकर एक महिला फ़ैन के चेहरे पर लगी. ये चोट गंभीर थी और महिला तुरंत ही रोने लगी.

बाद में दिखा कि एक फ़ैन उनके चेहरे पर आइस पैक रखकर उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहा है. इधर संजू को जैसे ही पता चला कि गेंद किसी फ़ैन को लगी है, उन्होंने क्रीज़ से ही अपना हाथ उठाकर फ़ैन से माफी मांगी. संजू ने इससे पहले, इस सीरीज़ के पहले मैच में भी सेंचुरी मारी थी. संजू के साथ चौथे मैच में तिलक वर्मा ने भी शतक जड़ा. फ़ुल मेंबर्स में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही टीम के दो प्लेयर्स ने एक ही मैच में सेंचुरी जड़ी हो.

अब संजू के नाम तीन T20I सेंचुरीज़ हो गई हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वालों की लिस्ट में अब और ऊपर आ गए हैं. संजू ने दो शतक मारने वाले केएल राहुल को पीछे छोड़ा. इस लिस्ट में अब उनसे आगे सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा हैं. सूर्या ने T20I में कुल चार शतक मारे हैं, जबकि रोहित के नाम पांच T20I शतक हैं.

बात जोहांसबर्ग मैच की करें तो सीरीज़ में पहली बार टॉस जीत, सूर्यकुमार यादव ने पहले बैटिंग चुनी. लगातार दो डक के बाद भयंकर प्रेशर से जूझ रहे संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पावरप्ले में ही टीम का टोटल 70 के पार पहुंचा दिया. अभिषेक 18 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इनका विकेट सिपमला के खाते में गया. अभिषेक इस दिन आउट होने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज रहे. संजू 56 गेंदों पर 109, जबकि तिलक वर्मा 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने बीस ओवर्स में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ़्रीका ने 10 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए. अंत में ये टीम 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई.

साउथ अफ़्रीका वाले 18.2 ओवर्स में 148 रन ही बना पाए. अर्शदीप ने भारत के लिए सबसे ज्यादा, तीन विकेट निकाले. वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले. जबकि हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला.

वीडियो: संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया, क्या ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement