The Lallantop
Advertisement

संजू ने खुद बताया, अश्विन से ओपनिंग कराने के पीछे क्या थी मजबूरी!

जॉस के 'कैच' ने बिगाड़ा काम.

Advertisement
Sanju Samson
संजू ने बताया, अश्विन से ओपनिंग क्यों करानी पड़ी (स्क्रीनग्रैब, जियो सिनेमा)
pic
सूरज पांडेय
5 अप्रैल 2023 (Updated: 6 अप्रैल 2023, 07:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान वाले हार गए. कितने रन से? पूरे पांच. रविचंद्रन अश्विन ने ओपन करते हुए पावरप्ले में कितनी गेंदें खेलीं? कुल चार. इन आंकड़ों के बाद सबका सवाल है कि आखिर क्यों? जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल जैसे प्रूवेन ओपनर्स के होते हुए राजस्थान ने 198 की चेज में अश्विन से ओपनिंग क्यों कराई?

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद इस सवाल का जवाब दिया. साथ ही संजू ने और भी बहुत सारी बातें कीं. उन्होंने पिच के बारे में कहा,

'मैं सोचता हूं कि यह बैटिंग के लिए बेहतरीन विकेट था, स्पेशली पावरप्ले में. यहां ज्यादा मूवमेंट नहीं थी. उनके बल्लेबाज पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आए और उनका मोमेंटम उसी के हिसाब से चला. हमारे बोलर्स ने अपनी लेंथ और स्पीड में बदलाव की कोशिशें की, लेकिन नतीजा नहीं मिला. यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू था. लेकिन पावरप्ले में उन्हें जैसी स्टार्ट मिली, उसके बाद हमने उन्हें रोकने में अच्छा किया.'

अश्विन पर संजू बोले,

'जॉस फिट नहीं थे.फील्डिंग के बाद उनकी उंगली में टांके लग रहे थे. हमने सोचा कि पडिक्कल को भेजते हैं, तो उनके पास दो स्पिनर्स हैं, एक लेफ्ट आर्म और एक लेग स्पिनर, और हम मिडल ओवर्स में एक लेफ्टी को क्रीज़ पर चाहते थे.'

इस मैच में राजस्थान को जिताने के लिए युवा ध्रुव जुरेल ने जी-जान लगा दी थी. उनके बारे में बात करते हुए संजू बोले,

'यह बेहतरीन था. वह बीते दो सीजन से हमारे साथ हैं. उनके ऊपर बहुत सारा काम किया गया है. हम सारे बहुत खुश हैं. जब आप IPL में आते हैं, IPL की शुरुआत से पहले एक हफ्ते का कैंप होता है. लेकिन ये लड़के हमारी अकैडमी में पांच हफ्ते मेहनत करते हैं. हजारों गेंदें खेलते हैं. हम उनके जैसा बल्लेबाज टीम में लेकर खुश हैं. मुझे उम्मीद थी कि गेम के सेकंड हाफ में ओस आएगी, लेकिन यह तो पहले ही हाफ में आ गई. यह एक हाई स्कोरिंग गेम था और मैं सोचता हूं कि हम लोग अगले गेम में ज्यादा तैयारी के साथ आएंगे.'

अब विस्तार से मैच की बात करें तो पंजाब ने चार विकेट खोकर 197 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन 86 रन बनाकर नाबाद रहे. तो प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 34 गेंदों पर 60 रन बना डाले. जितेश शर्मा ने भी 27 रन की पारी खेली. राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने दो, चहल और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

जवाब में राजस्थान की चेज शुरू से ही लड़खड़ा गई. कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली. जबकि शिमरॉन हेटमायर ने 36 और ध्रुव जुरेल ने 32 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली. जबकि रियान पराग ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए.

वीडियो: रिटायर होकर भी धोनी की इतनी है इनकम, टैक्स पेमेंट जान सबके होश उड़ गए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement