The Lallantop
Advertisement

टीम में नहीं चुना, फैन्स भड़के तो सैमसन ने जो कहा, वो खुश-दुखी दोनों करेगा!

World Cup 2023 के बाद Sanju Samson को IND vs AUS सीरीज में भी जगह नहीं. पठान ने भी नाराजगी जता दी है...

Advertisement
Irfan Pathan and sanju samson
फोटो- सोशल मीडिया
pic
लल्लनटॉप
19 सितंबर 2023 (Updated: 19 सितंबर 2023, 18:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

18 सितंबर को भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) के लिए टीम का ऐलान किया. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग टीमें चुनी गई हैं. सीनियर खिलाड़ियों को पहले 2 वनडे के लिए आराम दिया गया है. वहीं तीसरे वनडे में सभी दिग्गज वापस लौटेंगे. खैर, टीम आते ही एक चर्चा फिर शुरू हो गई कि इसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम क्यों नहीं है. इरफान पठान से लेकर रॉबिन उथप्पा ने इस पर प्रतिक्रिया दी. फैन्स तो सोशल मीडिया पर लगे ही पड़े थे. इन सबके बीच संजू सैमसन का रिएक्शन भी सामने आया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो के साथ लिखा,

“जो है सो है, मैं आगे बढ़ते रहना चाहूंगा.”

 इरफान पठान ने क्या कहा?

 IND vs AUS सीरीज की दोनों टीमों में सैमसन को शामिल न किए जाने से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान भी खुश नहीं दिखे. उन्होंने X पर रिएक्ट किया और सैमसन को लेकर लिखा,

"यदि मैं संजू सैमसन की जगह होता तो काफी निराश होता."

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.

अश्विन की वापसी

घोषित टीमों में सबसे चौंकाने वाला नाम आर अश्विन (R Ashwin) का रहा. वजह ये कि वो लगातार वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. टीम में वापसी की एक वजह अक्षर पटेल का चोटिल होना भी माना जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा तय की गई 28 सितंबर की समय सीमा तक अगर अक्षर फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया जा सकता है. अक्षर श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी तीनों मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP पुलिस का कारनामा, सटोरियों से 23 लाख निकलवाए, फिर अपने खाते में डलवा कर निकल ली

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम 

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-  केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे सचेंद्र प्रताप सिंह ने लिखी है)

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement