भारत के स्टार फुटबॉलर संदेश झिंगन क्रोएशिया की टॉप टियर फुटबॉल लीग में खेलतेदिखेंगे. ATK मोहन बागान से अलग होकर झिंगन अब क्रोएशिया के HNK सिबेनिक से जुड़ गएहैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त से इस बात की चर्चा थी और डील फाइनल करने केलिए भारतीय डिफेंडर संदेश पहले ही क्रोएशिया पहुंच गए थे. बता दें कि क्रोएशिया वहीदेश है जिसने साल 2018 के फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. और इस देश से आनेवाले लूका मॉड्रिच अभी स्पैनिश दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड के लिए खेलते हैं. इंडियाटुडे के अनुसार संदेश के टीम से जुड़ने पर HNK सिबेनिक के CEO फ्रांसिस्को कारडोनाने कहा, 'हम उनसे अच्छी चीजों की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हमने उनको अलग-अलगप्लेटफार्मों पर फॉलो किया है, जहां हमने उनके पिछले प्रदर्शन देखे हैं. हालांकि हमजानते हैं कि उन्हें यहां सेट होने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं. लेकिन हमें विश्वासहै कि अपने खेल की क्वॉलिटी और लीडरशिप के साथ, वह टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनजाएंगे. हाल के हमारे मैच के दौरान स्टैंड्स से उन्होंने क्लब के कर्मचारियों औरप्रशंसकों पर बहुत अच्छा प्रभाव डाला है. उन्होंने टीम के लिए जुनून और ऊर्जादिखाई.'# तैयार हैं SANDESHअपने इस नए चैलेंज के बारे में बात करते हुए संदेश ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंअपने करियर के उस स्टेज पर हूं जहां मैं वास्तव में सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर खुद कोपरखना चाहता हूं. और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म है. जैसा किमैंने कहा है, यूरोप में खेलने की मेरी इच्छा रही है और मैंने इस चुनौती को स्वीकारकर लिया है.' अपनी बात खत्म करते हुए संदेश ने कहा, 'मुझे यहां आने का मौका देने केलिए मुख्य कोच मारियो, मालिकों और प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आगे बढ़ने काइंतजार नहीं कर सकता और हर अवसर पर 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार हूं.' क्लब केकोच ने संदेश का स्वागत करते हुए कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि संदेश हमारे साथहैं. हम जानते हैं कि सीजन के दौरान हमने अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं,उन्हें हासिल करने में वह हमारी मदद करेंगे. यहां उनका कार्यकाल उन्हें एक खिलाड़ीऔर व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ने में मदद करेगा. हमें उम्मीद है कि वह भारतीयफुटबॉलरों के लिए मिसाल बने रहेंगे. उन्होंने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर अपनीमहत्वाकांक्षा और प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया और दिखाया कि भारतीय फुटबॉलर क्याकरने में सक्षम हैं.' 1 दिसंबर 1932 को शुरू हुआ HNK सिबेनिक पिछले ही सीजन टॉपटियर में लौटा है. क्लब ने पिछले सीजन छठे नंबर पर फिनिश किया था. बता दें कि लीगकी टॉप-4 टीमें यूरोप के सबसे बड़े क्लब कंपटिशन में खेलती हैं. झिंगन ने अपनाफुटबॉल करियर चंडीगढ़ से शुरू किया था. और सबसे पहले उन्होंने 2011 में यूनाइटेडसिक्किम के साथ टॉप टियर फुटबॉल में एंट्री मारी थी. लेकिन उन्हें असली पहचना मिलीइंडियन सुपर लीग के पहले सीजन से. साल 2014 में 21 साल के झिंगन को इमर्जिंग प्लेयरऑफ द लीग चुना गया था. और अगले ही साल उन्होंने इंडियन सीनियर फुटबॉल टीम के लिएडेब्यू किया.