The Lallantop
Advertisement

डुप्लेसी ने इस बैटर के साथ बॉलर्स को इतना कूटा, मैच 34 गेंद में ही खत्म हो गया!

Faf du plessis और Leus du Plooy की जोड़ी ने धुआंधार बैटिंग की. du plessis के प्रदर्शन को देख साउथ अफ्रीका के सेलेक्टर्स की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी!

Advertisement
Faf du Plessis, SA 20, Joburg Super Kings
डु प्लेसी ने की भयंकर कुटाई (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
30 जनवरी 2024 (Updated: 30 जनवरी 2024, 11:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

20 बॉल में 50 रन...14 गेंद पर 41 रन और महज 34 गेंद पर पूरा मैच खत्म...ये आंकड़े हैं साउथ अफ्रीका में खेले जा रही T20 लीग (SA20 League) के एक मैच के. जहां जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स ने MI केपटाउन को 10 विकेट से हरा दिया. फाफ डु प्लेसी (Faf du plessis) और लेउस डेप्लॉय (Leus du Plooy) की धुआंधार बैटिंग की बदौलत. 

दरअसल, SA20 लीग का 23वां मैच 29 जनवरी को जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स ने MI केपटाउन के बीच खेला गया. बारिश के कारण मैच महज 8 ओवर का हुआ. लेकिन इस 8-8 ओवर्स के मैच में ही रनों की बरसात देखने को मिली. पहले MI केपटाउन और फिर जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से. पहले मैच निर्धारित समय पर और 20 ओवर के हिसाब से शुरू हुआ और केपटाउन की पारी में 6 ओवर का खेल हुआ ही था कि बारिश शुरू हो गई. जिस कारण खेल में काफी देर तक रुकावट आई. नतीजतन मैच को 8 ओवर्स का कराने का फैसला किया गया. केपटाउन ने इन 8 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 80 रन बनाए. कायरन पोलार्ड ने 10 गेंद पर 33 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसमें चार छक्के शामिल रहे.

सुपर किंग्स को मिला 98 रन का टारगेट

अब बारिश के कारण ओवर्स कम करने पड़े थे. ऐसे में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स को टारगेट मिला 98 रन का. 8 ओवर्स में ही. पावरप्ले भी सिर्फ दो ओवर का था. टारगेट काफी मुश्किल नजर आ रहा था. लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसी ने लेउस डेप्लॉय के साथ मिलकर पहली गेंद से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए. दोनों प्लेयर्स ने सब बॉलर्स को बराबरी से कूटा और टीम को महज 5.4 ओवर्स में टारगेट तक पहुंचा दिया. डु प्लेसी ने 20 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली, जबकि डेप्लॉय ने 14 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए. सुपर किंग्स की टीम को इस धुंआधार जीत का फायदा एक बोनस प्वाइंट के तौर पर मिला.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर डीन एल्गर ने विराट कोहली पर बेहद घिनौना आरोप लगाया

डु प्लेसी ने पेश की दावेदारी

डु प्लेसी की बात करें तो वो T20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीकी टीम के साथ नजर आ सकते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने आखिरी T20 मुकाबला साल 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. फाफ IPL2023 में भी कमाल की फॉर्म में थे. वो टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर थे. फाफ ने 14 मैचों 56.15 की औसत से 730 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 153.60 का रहा था. फाफ ने 8 हाफ सेंचुरी भी जड़ी थीं. 

वीडियो: बुमराह को एक गलती के लिए फटकार लगी है जो उन्होंने मान भी ली!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement