ड्रिकप्रिया पॉल. पश्चिम बंगाल की रोअर. 12 दिसंबर, रविवार को ड्रिकप्रिया पॉल नेपुणे में आयोजित 41वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. 16 सालकी ड्रिकप्रिया पॉल को ये मेडल हमेशा याद रहेगा. मेडल जीतने की रेस में ड्रिकप्रियाने अपनी जान को दांव पर लगा दिया. वो तो शुक्र मनाइए लाइफगार्ड कनव कात्याल का,जिनकी नज़र ड्रिकप्रिया पर चली गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. ड्रिकप्रिया को जानगंवानी पड़ सकती थी.# मामला क्या है?दरअसल, ड्रिकप्रिया पॉल ( Drikpriya Paul) सिंगल स्कल इवेंट में हिस्सा ले रहींथीं. रेस के दौरान ड्रिकप्रिया पॉल दूसरे नंबर पर चल रहीं थीं. मध्य प्रदेश कीमोनिका भदौरिया 1000 मीटर की इस रेस में उनसे आगे थीं. मोनिका को पछाड़ने के लिएड्रिकप्रिया पॉल ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. इस चक्कर में ड्रिकप्रिया की एनर्जीधीरे-धीरे खत्म होने लगी. और फिनिशिंग लाइन तक पहुंचते-पहुंचते ड्रिकप्रिया पॉलबेहोश होकर पानी में गिर गईं. और तभी लाइफगार्ड कनव कात्याल की नजर ड्रिकप्रिया पॉलपर पड़ी. और उन्होंने समझदारी दिखाते हुए ड्रिकप्रिया पॉल को पानी से निकालकर वापसनौका पर रख दिया. बता दें कि ड्रिकप्रिया पॉल रोइंग में करियर बनाने से पहले मार्शलआर्ट और स्विमिंग की ट्रेनिंग ले चुकी हैं. कराटे में नेशनल जूनियर चैंपियनशिप मेंगोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. सिल्वर मेडल जीतने के बाद ड्रिकप्रिया पॉल ने कहा, 'मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरी जान बचाई. मैं बेहोश हो गई थी. और अपनीचेतना खो दी थी.' वहीं, ड्रिकप्रिया पॉल की जान बचाने वाले कनव कात्याल ने कहा,'लाइफगार्ड के तौर पर हम पहले ये सुनिश्चित करते हैं कि डूबने के डर से इंसान घबरातो नहीं रहा है. कई बार ऐसी परिस्थिति में इंसान को शॉक देना होता है, जैसे उनकेमुंह पर पानी मारते हैं. ताकि उनकी घबराहट और डर खत्म हो.' बताते चलें किड्रिकप्रिया पॉल का ये नेशनल लेवल पर दूसरा मेडल है. सुभाशीष मुखर्जी की कोचिंग मेंड्रिकप्रिया पॉल अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं. साल 2019 में पुणे में ही ड्रिकप्रियापॉल ने सिंगल स्कल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था.