The Lallantop
X
Advertisement

रोहित एक लीडर के… रैना ने कह दी हिटमैन फ़ैन्स के मन की बात!

रोहित शर्मा और विराट कोहली को T20 वर्ल्ड कप टीम में इसलिए सेलेक्ट करना चाहिए.

Advertisement
Rohit Sharma and Virat Kohli during ODI WC 2023
रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
11 जनवरी 2024 (Published: 19:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन स्टार क्रिकेट प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा. जून में इंडियन क्रिकेट टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. और इस कारण इन दोनों की खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर रही है कि गेम के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में ये दोनों BCCI के प्लांस में नहीं है. BCCI इस इवेंट में सिर्फ इंटेट वाले प्लेयर्स को चुनने वाली है. और इसी बात पर मार्केट में खूब बहस हो रही है.

के.श्रीकांत, सुनील गावस्कर के बाद अब सुरेश रैना भी इन सीनियर प्लेयर्स के सपोर्ट में आ गए  हैं. स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा से बात करते हुए रैना बोले कि इन दोनों के होने से इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के चांस बढ़ेंगे. और साथ ही में वो इंडिया की बैटिंग को भी मज़बूत करेंगे. रैना बोले,

'वनडे वर्ल्ड कप में उनकी बैटिंग कमाल की थी. और रोहित एक लीडर के तौर पर ड्रेसिंग रूम में बहुत सारा इंटेट भी लेकर आते हैं'

ये भी पढ़ें - रोहित-विराट T20WC खेलें या ना खेलें, लेकिन BCCI ‘ये’ ज़रूर करे!

इसके साथ रैना बोले कि विराट को वर्ल्ड कप में नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए. रोहित और यशस्वी को टीम के लिए ओपन करना चाहिए. इसके पीछे का लॉजिक बताते हुए वे बोले.

'मुझे लगता है कि कोहली को नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए. उनका अनुभव मज़बूती लाएगा, खासतौर पर यूएस और कैरेबियन की बैटर्स को चैलेंज करने वाली पिच पर. टीम में निडर होकर खेलने वाले यंग क्रिकेटर्स हैं. जैसे यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल. लेकिन रोहित और कोहली इस यूनिट को मज़बूती देंगे. वर्ल्ड कप जैसे हाई प्रेशर इवेंट में जब हम किसी लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तब उनकी उपस्थिति बहुत ज़रूरी होती है.'

इन दिग्गज़ों के साथ रैना ने रिंकू सिंह पर भी बात की. और कहा,

'रिंकू ने खुद को मिले मौकों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने मैच को फिनिश करते वक्त प्रेसेंस ऑफ माइंड भी दिखाया है. वो निडर क्रिकेटर हैं. उनको टीम में रखना महत्वपूर्ण होगा और अगर ऋषभ पंत समय पर फिट हो जाते हैं तो टीम के पास एक और मैच-विनर होगा.'

आपको याद दिला दें, रोहित और विराट, दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया के लिए एक भी T20 मैच नहीं खेला है. रोहित अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को इतने लम्बे समय बाद एक्शन में नज़र आएंगे. और विराट 14 जनवरी को दूसरे t20 मैच में नज़र आ सकते हैं

वीडियो: रेपिस्ट क्रिकेटर संदीप लमिछाने को 8 साल की सजा, IPL में खेल चुके हैं

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement