The Lallantop
Advertisement

रोहित-विराट T20WC खेलें या ना खेलें, लेकिन BCCI ‘ये’ ज़रूर करे!

रोहित-विराट को स्क्वॉड में शामिल ना करो लेकिन तब भी डग-आउट में बिठाओ!

Advertisement
Rohit Sharma and Virat Kohli during ODI WC 2023
रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
11 जनवरी 2024 (Updated: 11 जनवरी 2024, 19:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कैप्टन. विराट कोहली, टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन. दोनों प्लेयर्स ने हाल में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला था. अब जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 होना है. और रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गेम के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में इन दो की जगह नहीं बन रही है. और इसका कारण इन दोनों की स्लो बैटिंग बताई जा रही है.

इन्हीं सब दावों के बीच पूर्व क्रिकेटर्स भी रोहित-विराट के सपोर्ट में आ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि इन दो दिग्गज़ों को आप बाहर नहीं कर सकते. और अब ऐसा ही कुछ सुनील गावस्कर ने कहा है. उन्होंने तो इन दो के लिए नया रोल भी बता दिया है. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर बोले,

'मुझे लगता है कि IPL की फॉर्म अहम होगी क्योंकि वो लेटेस्ट फॉर्म होगी. अफ़ग़ानिस्तान की सीरीज़ जनवरी में है. वर्ल्ड कप जून में है. तो मार्च, अप्रैल, मई में जिसकी भी फॉर्म अच्छी होगी उस पर पहले सोच-विचार किया जाएगा. उस परफॉर्मेंस पर विचार किया जाएगा. इसके साथ, मैं ये भी कहूंगा कि अगर रोहित और विराट का IPL इतना खास नहीं जाता लेकिन वो रन बनाते हैं. आप हर मैच में रन स्कोर नहीं कर सकते. लेकिन मान लीजिए अगर वो 14 में से 5 मैच में योगदान देते हैं. आपको उनके अनुभव का फायदा उठाना होगा. और आप शायद उनको अपनी टीम में पिक कर लें.'

ये भी पढ़ें - रोनाल्डो से पूछा गया, विराट को जानते हैं? रोनाल्डो बोले - ‘कौन विराट?’

इसके साथ उनके लिए दूसरा रोल बताते हुए गावस्कर बोले,

'मैं इसके साथ ये भी कहूंगा कि ये एक आउट ऑफ द बॉक्स सजेशन है. अगर आप उनको अपने 14-15 प्लेयर्स में पिक नहीं कर रहे हैं, तो भी उन्हें साथ ले जाइए. उनके एक्सपीरियेंस की वजह से. अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली डगआउट में हैं, सोचिए टीम का क्या कॉन्फ़िडेंस होगा.'

बताते चलें, इन दोनों प्लेयर्स ने साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप के बाद से इंडिया के लिए एक भी T20 मैच नहीं खेला है. रोहित 11 जनवरी 2023 को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ पहले T20I में एक्शन में नज़र आएंगे. विराट कोहली टीम के साथ दूसरे T20 मैच से जुड़ेंगे.

वीडियो: रेपिस्ट क्रिकेटर संदीप लमिछाने को 8 साल की सजा, IPL में खेल चुके हैं

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement