The Lallantop
X
Advertisement

Rohit-Virat Fans भिड़े, बीच में पिसे स्टार स्पोर्ट्स को क्या कुछ नहीं सुनना पड़ा!

रोहित-विराट फ़ैन्स एक-दूसरे से भिड़े पड़े थे. इस चक्कर में स्टार स्पोर्ट्स को खूब सुनाया जा रहा था. और तभी इस सबमें मुंबई इंडियंस वाले भी आ गए.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli
रोहित-विराट फ़ैन्स आपस में भिड़ गए (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
11 नवंबर 2023 (Published: 21:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा और विराट कोहली. टीम इंडिया के दो सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज. कोहली पहले कप्तान थे, रोहित अब कप्तान हैं. बीच में कई बार दोनों के बीच पंगे की ख़बरें आईं. लेकिन वक्त के साथ ऐसी ख़बरें आना बंद हो गईं. हालांकि इससे दोनों के फ़ैन्स पर कोई असर नहीं पड़ा. फ़ैन्स अब भी रह-रहकर भिड़ते ही रहते हैं. और इनकी सबसे हालिया मुठभेड़ हुई 11 नवंबर, शनिवार को.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स. यहां रोहित फ़ैन्स ने World Cup 2023 के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को घेरना शुरू किया. इनका आरोप था कि स्टार स्पोर्ट्स विराट कोहली को प्रमोट करता है. उन्हें हाइप करता है. और रोहित को वो प्रमोशन नहीं मिलता, जो वो डिज़र्व करते हैं. Shame On Star Sports काफी देर तक एक्स पर ट्रेंड होता रहा. इसी ट्रेंड में एक फ़ैन ने लिखा,

'सुपर वी लॉन्च किया जिससे बच्चे प्रभावित हों. न्यूट्रल लोगों को प्रभावित करने के लिए विराट कोहली से जुड़े प्रोग्राम्स बनाए. दूसरी ओर वो बंदा, जिसने एक वर्ल्ड कप में पांच शतक मारे, उसे वो हाइप कभी नहीं मिली जो वो डिज़र्व करता है. पीआर ऐसे ही तो कम करता है.'

ऐसे तमाम सारे ट्वीट्स के जरिए, स्टार स्पोर्ट्स पर निशाना साधा गया. और फिर इसके जवाब में विराट फ़ैन्स आए. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को सपोर्ट किया. एक फ़ैन ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा विराट कोहली पर बनाए गए ग्राफ़िक्स इत्यादि की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया,

‘स्टार स्पोर्ट्स हम सभी की तरह विराट कोहली को प्यार करता है.’

ऐसे तमाम ट्वीट्स के साथ सोशल मीडिया पर बवाल जारी था. और इसी बीच मुंबई इंडियंस का एक ट्वीट आ गया. यूं तो इस ट्वीट में ज्यादा कुछ बवाली नहीं था. रोहित की IPL फ़्रैंचाइज़ ने एक ग्राफ़िक ट्वीट कर लिखा,

‘आखिरी ग्रुप स्टेज़ गेम आ गया है. प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट कौन होगा?’

ट्वीट के साथ लगे ग्राफ़िक में सबसे आगे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज थे. जबकि उनके पीछे मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव. यानी मुंबई इंडियंस ने इसमें विराट कोहली को शामिल नहीं किया था. जबकि कोहली इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.

कोहली ने World Cup 2023 में अभी तक आठ पारियों में 543 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन 108.60 की ऐवरेज और 88.29 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. कोहली वर्ल्ड कप में अभी तक दो शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ़ न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र और साउथ अफ़्रीका के क्विंटन डि कॉक हैं. डि कॉक के नाम नौ पारियों में 591 जबकि रविंद्र के नाम इतनी ही पारियों में 565 रन हैं.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर नंबर चार पर हैं. उन्होंने नौ पारियों में 499 रन बनाए हैं. लिस्ट में अगला नंबर रोहित शर्मा का है. रोहित ने आठ पारियों में 55 की ऐवरेज से 442 रन बनाए हैं. इस लिस्ट के टॉप पांच नामों में रोहित का स्ट्राइक रेट सबसे सही है. उन्होंने अपने रन 122.77 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. जबकि कोहली इस लिस्ट में इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसका स्ट्राइक रेट 90 से भी कम है. बाक़ी के चारों बल्लेबाजों ने 105 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से स्कोर किया है.

वीडियो: रोहित शर्मा और विराट कोहली की ऐसी तारीफ नहीं सुनी होगी!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement