MI में बग़ावत... मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ खुलकर आया रोहित शर्मा का परिवार!
One Family vs 1 Family. मुंबई इंडियंस बनाम रोहित शर्मा का परिवार. रोहित की पत्नी रितिका ने मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर के एक वीडियो पर कॉमेंट करके लोगों को ऐसा कहने का मौका दे दिया है.
रोहित शर्मा. टीम इंडिया के मौजूदा और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान. पूर्व इसलिए, क्योंकि मुंबई ने हाल ही में हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान चुना है. इस फैसले पर बहुत बवाल ऑलरेडी हो चुका है. और ऐसा लग रहा है कि ये अभी रुकने वाला नहीं है. दरअसल मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने रोहित की जगह पंड्या को कप्तानी क्यों दी थी. और इसी के वीडियो पर रोहित की पत्नी रितिका ने कॉमेंट किया है.
इंस्टाग्राम पर वायरल एक क्लिप में बाउचर कहते हैं,
'मैं सोचता हूं कि ये पूरी तरह से क्रिकेट पर आधारित फैसला था. हमने हार्दिक को एक प्लेयर के रूप में वापस लाने का मौका देखा. मेरे लिए यह ट्रांजिशन फ़ेज़ है. भारत में बहुत सारे लोग नहीं समझ पाते हैं, लोग इमोशनल हो जाते हैं. लेकिन आपको इमोशंस इससे अलग रखने होते हैं.
मैं सोचता हूं कि ये क्रिकेट से जुड़ा हुआ फैसला था और ये एक प्लेयर और व्यक्ति के रूप में रोहित का बेस्ट लाएगा. उन्हें एन्जॉय करने और रन बनाने दीजिए.'
इस बातचीत के दौरान बाउचर के साथ क्रिस मॉरिस भी बैठे थे. उन्हें बातचीत में शामिल करते हुए बाउचर बोले,
'जब आप IPL में आते हैं, और मॉरिस भी इस बात की पुष्टि कर सकते हैं, बहुत सारी चीजें चल रही होती हैं, फ़ोटोशूट्स और ये-वो, तमाम चीजें, क्रिकेट पर तो ध्यान होता ही नहीं है. यह ज्यादा ऐड और इसके जैसी चीजों पर होता है.'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को पता रहे कि... अपने ही पूर्व कप्तान को सुन, डर जाएंगे अंग्रेज?
बाउचर यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी कहा कि कप्तानी के दबाव के चलते रोहित की बैटिंग पर असर पड़ रहा था. वह बोले,
'एक चीज जो मैं समझ पाता हूं वो ये है कि रोहित एक कमाल के व्यक्ति हैं. वह सालों से कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छा किया है. अब वह भारत की भी कप्तानी करते हैं. वह जैसे ही कहीं पहुंचते हैं, कैमरा उन पर आ जाता है, वह बहुत व्यस्त रहते हैं और बीते कुछ सीजंस से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
लेकिन कप्तान के रूप में उन्होंने बहुत अच्छा किया है. हमें लगा कि यह उनके लिए प्लेयर के रूप में आने का वक्त है. हमें यक़ीन है कि वह टीम को काफी कुछ दे सकते हैं. और वो कप्तानी की हाइप के बिना चीजों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. वह कप्तानी के बिना उतरेंगे तो शायद उन पर प्रेशर उतना ना रहे और हम रोहित शर्मा का बेस्ट देख पाएं.'
इसी वीडियो पर रितिका ने कॉमेंट किया,
‘इसमें बहुत सारी चीजें ग़लत हैं.’
रितिका का ये कॉमेंट देखते ही देखते वायरल हो गया. जाहिर तौर पर इसे अपनी ही टीम के कोच के खिलाफ़ माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई फ़ैन्स ने तो इसे One Family vs 1 Family करार दे दिया है. जैसा कि आप लोग जानते ही हैं- मुंबई इंडियंस खुद को वन फ़ैमिली कहते हैं, और रितिक यानी रोहित फ़ैमिली अब उनके खिलाफ़ सी होती दिख रही है. वैसे इस मामले में एक अपडेट है. रितिका का कॉमेंट वायरल होते ही इंस्टाग्राम से ये वीडियो डिलीट कर दिया गया.
वीडियो: ईशान किशन पर राहुल द्रविड़ की दो टूक, कहा- 'मैं इस मसले पर और जोर नहीं देना चाहता'