रोहित देश के लिए... बचपन के कोच ने बताया, रोहित का प्लान!
Rohit Sharma. टीम इंडिया के कप्तान. टीम इंडिया अब सेमीफ़ाइनल के लिए तैयार है. 15 नवंबर, बुधवार को उन्हें न्यूज़ीलैंड का सामना करना है. और इससे पहले, रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने एक बड़ी बात बोली है.
रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान, जिनकी तारीफ़ पूरी दुनिया कर रही है. रोहित की कप्तानी में भारत World Cup 2023 में एक भी मैच नहीं हारा है. टीम इंडिया अब सेमीफ़ाइनल के लिए तैयार है. 15 नवंबर, बुधवार को उन्हें न्यूज़ीलैंड का सामना करना है. और इससे पहले, रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने एक बड़ी बात बोली है. दिनेश का मानना है कि रोहित अगले वनडे वर्ल्ड कप तक नहीं खेलेंगे. और इसीलिए, वह भारत को ये वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं.
जैसा कि सब जानते हैं, रोहित 2011 वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेले थे. और उन्हें इस बात का आज तक अफ़सोस है. अक्सर ही इसका ज़िक्र आ जाता है. रोहित इसके बाद से ही अपना अफ़सोस मिटाने की कोशिशें कर रहे हैं. हालांकि अपनी कप्तानी में वह पहली बार ऐसा करने उतरे हैं. और इस बार उनकी कप्तानी कमाल कर रही है. रोहित ने बीते वर्ल्ड कप में भी अच्छा किया था. रोहित 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे. हालांकि, इसके बावजूद टीम सेमीफ़ाइनल से बाहर हो गई थी.
# Rohit Sharma Battingऔर शायद इसीलिए, उन्होंने इस बार अलग अप्रोच अपनाया है. रोहित इस सीजन तेजी से रन बना रहे हैं. पहले दस ओवर्स में ही वह सामने वाली टीम की हालत खराब कर देते हैं. इन्हीं सब पर चर्चा करते हुए दिनेश ने ANI से कहा,
'चांसेज़ इस बात के बहुत ज्यादा हैं कि यह रोहित का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. जिस तरह से वह प्रोग्रेस कर रहे हैं... क्योंकि वह अब 36 साल के हैं और अगला वर्ल्ड कप चार साल में होना है और जनरली 40 साल की उम्र तक क्रिकेटर्स नहीं खेलते हैं.
लेकिन मुझे लगता है कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. वह देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. क्योंकि वह 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित के हाथ में वर्ल्ड कप देखना मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी. वह शुरुआत से ही एक पॉजिटिव क्रिकेटर रहे हैं और यही उनका प्लस पॉइंट है.'
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा यानी वो बंदा, जो धूप में चमक बन गया कैप्टन, लीडर और लेजेंड!
दिनेश ने रोहित के अप्रोच की खूब तारीफ़ की. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वह चाहते हैं कि रोहित वानखेडे में सेंचुरी स्कोर करें. दिनेश बोले,
'वह जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह हर मैच में सेंचुरी मारेंगे. वह टीम के लिए खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें पता है कि अगर वह अच्छी स्टार्ट देते हैं तो आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी. मैं सच में चाहता हूं कि रोहित इस ग्राउंड पर सेंचुरी मारें. लेकिन अगर वह देश के लिए अच्छी शुरुआत करते हैं, तो भी मुझे बहुत अच्छा महसूस होगा.'
यूं तो रोहित की बैटिंग सभी देख ही रहे हैं. फिर भी अगर कुछ स्टैट्स की बात करें तो रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट के टॉप-फ़ाइव में शामिल हैं. रोहित अब तक नौ मैच में लगभग 56 की ऐवरेज से 503 रन बना चुके हैं. लिस्ट के चौथे नंबर पर मौजूद रोहित एक मामले में सबसे आगे हैं. इस सीजन 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है. रोहित ने अपने रन 121 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से स्कोर किए हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा कप्तान, लीडर, लेजेंड कुछ इस तरह से बने