रोहित से कब और कहां भिड़ गए थे शमी, अब चुका रहे कीमत!
रोहित शर्मा नहीं चाहते कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया से जुड़ें. ऐसा दावा एक रिपोर्ट के हवाले से किया जा रहा है. साथ ही दावा है कि रोहित और शमी के बीच लड़ाई भी हो गई थी.
मोहम्मद शमी का मामला उलझता दिख रहा है. फ़ैन्स लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. और अब दैनिक जागरण के हवाले से इस मामले में एक और ख़बर चल रही है. दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा नहीं चाहते कि शमी भारतीय टीम में वापसी करें.
एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हारने से बाद रोहित ने शमी के मसले पर कहा था,
'हम उन पर नज़र रखे हुए हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी खेलते हुए उनके घुटनों में थोड़ी सूजन आ गई थी. जिसने यहां आकर टेस्ट खेलने की उनकी तैयारियों पर असर डाला. हम बहुत ध्यान से काम करना चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि उन्हें यहां लाया जाए और फिर वह अनफ़िट हो जाएं. हम उनके मामले में सौ प्रतिशत से भी ज्यादा श्योर होना चाहते हैं, क्योंकि वह लंबे वक्त से बाहर हैं.
हम उन पर यहां आकर, टीम का काम करने का प्रेशर नहीं डालना चाहते. प्रफ़ेशनल लोग उन पर नज़र रखे हुए हैं. उन्हें जैसा लगेगा हम उसी हिसाब से कॉल लेंगे. वो लोग शमी को हर गेम में देख रहे हैं. गेम्स के बाद वह कैसा कर रहे हैं, चार ओवर्स डालने, 20 ओवर फ़ील्डिंग के बाद उनकी क्या हालत है. लेकिन शमी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.'
भले ही रोहित ने कह दिया हो कि शमी के लिए दरवाजे खुले हैं. लेकिन जागरण के हवाले से दावा हो रहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. शमी के लिए दरवाजे बंद ही हैं. हमारे बहुत खोजने के बाद भी ना मिली इस रिपोर्ट के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि रोहित और शमी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. बीते महीने दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी.
यह भी पढ़ें: रोहित ने बता दिया शमी को ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं बुला रही इंडियन क्रिकेट टीम!
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ बेंगलुरु टेस्ट से पहले रोहित ने कहा था कि भले लोगों को लगे कि शमी फ़िट नहीं. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. उनके घुटने में सूजन है. इससे पहले, शमी ने जोर देकर कहा था कि वह पूरी तरह फ़िट हैं. शमी ने अपने अनफ़िट होने की ख़बरों को निराधार बताते कहा था कि वह पूरी तरह फ़िट और खेलने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के हवाले से ये भी दावा किया जा रहा है कि रोहित और शमी, इस टेस्ट के बाद मिले भी थे. और इस मुलाक़ात के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी.
दावा है कि जागरण ने एक सोर्स के हवाले से लिखा,
'जब शमी NCA में थे, पहले टेस्ट के दौरान वह बेंगलुरु में रोहित शर्मा से मिले थे. इस मुलाक़ात के दौरान, शमी पर कप्तान की टिप्पणी को लेकर दोनों के बीच बुरी बहस हुई थी.'
दरअसल इस टेस्ट से पहले रोहित बोले थे,
'अभी हमारे लिए ये फैसला करना मुश्किल है कि वह इस सीरीज़ के लिए तैयार होंगे, या फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए. अभी उन्हें एक और झटका लगा- उनके घुटने में सूजन है. ये अजीब बात है. वह फ़िट होने की प्रोसेस में थे. 100 परसेंट तैयार होने वाले थे और फिर उनके घुटने में सूजन आ गई. इससे उनकी रिकवरी को झटका लगा है. उन्हें फिर से शुरुआत करनी होगी.'
हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि शमी की किट और ऑस्ट्रेलिया वीज़ा तैयार हैं. बस NCA की मेडिकल टीम की हां का इंतज़ार है. उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा. लेकिन ये हां अभी तक नहीं आ पाई है. और इस बीच शमी ने बैटिंग और फिर बोलिंग के दम पर बंगाल को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में एक और मैच जिता दिया.
वीडियो: रोहित ने बताया कि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं बुला रही इंडियन क्रिकेट टीम?