The Lallantop
Advertisement

'सोचा नहीं था...'- रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर सूर्या ने बताई अंदर की कहानी, अंदाजा भी नहीं होगा!

Rohit Sharma और Virat Kohli के रिटायरमेंट को लेकर Suryakumar Yadav ने जो बताया, वो ख्वाहिश हर इंडियन फैन की होगी!

Advertisement
T20 World Cup, Suryakumar yadav, Rohit sharma
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर सूर्या का बड़ा बयान (फोटो: PTI)
pic
विक्रांत गुप्ता
font-size
Small
Medium
Large
1 जुलाई 2024 (Published: 09:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) T20I क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. T20 वर्ल्ड कप कप जीतने के कुछ देर बाद ही दोनों प्लेयर्स की तरफ से इस बात की घोषणा कर दी गई. उनके रिटायरमेंट को लेकर अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. सूर्या ने खुलासा किया है कि ड्रेसिंग रूम ने इस खबर पर कैसे प्रतिक्रिया दी.

सूर्या के मुताबिक, दोनों ही प्लेयर्स को एक और T20I वर्ल्ड कप खेलने के लिए मनाने की कोशिश की गई. सूर्या ने आज तक को बताया,

“ऐसे मोमेंट पर गेम से रिटायरमेंट लेनाा बहुत मुश्किल होता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि उन्होंने इतने बड़े मौके पर खेल को अलविदा कहा है. जब वो लोग डगआउट में बैठे थे तब हम लोग यही बोल रहे थे कि अभी दो साल बाद भारत में ही है वर्ल्ड कप, तो सब अगल-बगल खड़े होकर यही बोल रहे थे कि यह सब बातें मत करो. अगले साल देखेंगे. लेकिन दोनों ने शायद मन बना लिया था और पहले से ही बनाया हुआ था. हालांकि, मुझे लगता है कि उनके लिए भी इससे बढ़िया मौका नहीं होता.”

ये भी पढ़ें: 'सोचा नहीं था कि...', रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर जो बताया, सुनकर हैरान रह जाएंगे

दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतने के तुरंत बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान विराट ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. जबकि इसके कुछ देर बाद रोहित ने भी अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. रोहित ने इसके बारे में न्यूज एजेंसी PTI को बताया,

“मैं इस तरह निर्णय नहीं लेता. जब अंदर से महसूस करते हो कि क्या सही है, वही करने की कोशिश करता हूं. मैं आगे या पीछे का ज्यादा नहीं सोचता हूं. मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मैंने नहीं सोचा था कि मैं अभी T20I से संन्यास ले लूंगा. लेकिन सिचुएशन ऐसी आ गई कि मुझे लगा कि कप जीतकर अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं होगा.”

विराट और रोहित के T20I करियर की बात करें तो वो शानदार रहा है.  T20I में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाए हैं. जबकि विराट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर हैं. विराट के नाम 125 मैच में 48.69  की औसत से कुल 4188 रन दर्ज हैं.

वीडियो: ये मेरा आखिरी मैच था... प्लेयर ऑफ़ द मैच बन T20I से संन्यास लिए विराट कोहली!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement