The Lallantop
Advertisement

मैं गुनहगार हूं, मुझसे नहीं हो पाया... न्यूज़ीलैंड से शर्मसार हो क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा की टीम न्यूज़ीलैंड से तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ 3-0 से हार गई. बेंगलुरु, पुणे के बाद टीम को मुंबई में भी हार मिली. और इस हार के बाद रोहित ने स्वीकार किया कि वह टीम को लीड नहीं कर पाए.

Advertisement
Rohit Sharma, INDvsNZ
रोहित की कप्तानी में शर्मसार हुआ भारत (AP)
pic
सूरज पांडेय
3 नवंबर 2024 (Updated: 3 नवंबर 2024, 19:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम का क्लीन-स्वीप हो गया है. न्यूज़ीलैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज़ में उन्हें 3-0 से हरा दिया. वानखेडे स्टेडियम में हुए तीसरे मैच को न्यूज़ीलैंड ने 25 रन से अपने नाम किया. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर से बात की. उन्होंने न्यूज़ीलैंड की तारीफ़ करते हुए कहा,

‘टेस्ट मैच, सीरीज़ हारना कभी भी आसान नहीं होता है. यह आसानी से हजम नहीं होगा. हमने अपनी बेस्ट क्रिकेट नहीं खेली. न्यूज़ीलैंड पूरी सीरीज़ में बेहतर खेला. हमने बहुत सारी ग़लतियां की.’

बल्लेबाजों की नाकामी का ज़िक्र करते हुए रोहित ने कहा कि टीम की बैटिंग यूनिट परफ़ॉर्म नहीं कर पाई. रोहित ने ये भी कहा कि इस पूरी सीरीज़ में उनके प्लांस फ़ेल रहे. वह बोले

‘पहले दो टेस्ट में हम पहली पारी में जरूरी रन नहीं बना पाए. इस गेम में हमारे पास 30 रन की लीड थी, टार्गेट चेज़ किया जा सकता था. हम एक यूनिट के रूप में फ़ेल हुए. जब आप ऐसे टार्गेट का पीछा कर रहे होते हैं, आप चाहते हैं कि बोर्ड पर रन्स रहें. मेरे दिमाग में यही था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

जब ऐसा नहीं हो पाता तो चीजें अच्छी नहीं लगती. मैं कुछ प्लांस के साथ खेलने उतरता हूं और इस सीरीज़ में ये काम नहीं आए. हमने ऐसे हालात में अपनी बेस्ट क्रिकेट नहीं खेली और हमें इसी का फल मिला है.’

यह भी पढ़ें: इंटेंट, फ़िटनेस, साइंस, तलवार... सब बेकार, गंभीर की टीम को मिली सबसे शर्मनाक हार!

रोहित ने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने दिखाया कि ऐसी पिचेज़ पर कैसी बैटिंग करनी चाहिए. साथ ही रोहित ने ये भी कहा कि इस सीरीज़ की हार उनकी जिम्मेदारी है. रोहित बोले,

‘पंत, गिल और वाशिंगटन ने हमें दिखाया कि ऐसे हालात में कैसी बैटिंग करनी चाहिए. आपको प्रोएक्टिव रहना होता है. बीते तीन-चार साल से हम ऐसी पिचेज़ पर खेल रहे हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण सीरीज़ थी जहां हमने कुछ चीजें ट्राई कीं लेकिन सफल नहीं हो पाए. टीम को लीड करते हुए और बैटिंग में भी मैं अपने बेस्ट पर नहीं था. एक यूनिट के रूप में हम परफ़ॉर्म करने में फ़ेल रहे.’

वानखेडे में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग चुनी. सीरीज़ हारने के बाद भारत ने वानखेडे में रैंक टर्नर पिच मांगी थी. और यहां टॉस हारना टीम को बहुत महंगा पड़ा. न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए. विल यंग और डैरिल मिचल ने इसमें पचासे जड़े. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच और वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट निकाले. जवाब में भारत की पहली पारी 263 रन पर खत्म हुई. शुभमन गिल ने 90 और ऋषभ पंत ने 60 रन बनाए.

पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रन की लीड मिली. लेकिन न्यूज़ीलैंड के बैटर्स अपनी दूसरी पारी में भी बढ़िया खेल गए. विल यंग ने एक और पचासा जड़ा. न्यूज़ीलैंड ने 174 रन बना, भारत को जीत के लिए 147 रन बनाने का लक्ष्य दिया. लेकिन टीम इंडिया चौथी पारी में 121 रन ही बना पाई. भारत के लिए रविंद्र जडेजा और न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज़ पटेल ने 5-6 विकेट निकाले. जडेजा ने इस मैच में 10, तो एजाज़ ने 11 विकेट निकाले.

वीडियो: धोनी के लिए BCCI ने नियम बदला, अब CSK फ़ैन्स खुश हो जाएंगे!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement