The Lallantop
Advertisement

इंडियन क्रिकेट की भलाई के लिए रोहित कर रहे ऐसी तैयारी!

रोहित शर्मा की टीम टेस्ट सीज़न के बीच में है. दो टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया इस सीजन में आठ टेस्ट और खेलेगी. और इन टेस्ट्स से पहले, कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन बोलिंग से जुड़ी तैयारियों पर बात की है.

Advertisement
Rohit Sharma, Mayank Yadav, Nitish Reddy
रोहित बनाएंगे पेस बोलर्स की सेना (PTI)
pic
सूरज पांडेय
16 अक्तूबर 2024 (Published: 16:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम का टेस्ट जारी है. बांग्लादेश को दो टेस्ट की सीरीज़ में 2-0 से हराने के बाद, टीम इंडिया अब न्यूज़ीलैंड का सामना करेगी. तीन टेस्ट की सीरीज़ का पहला मैच बेंगलुरु में शेड्यूल है. और इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की.

इस बातचीत में तमाम मुद्दों के साथ, टीम इंडिया के पेस बोलिंग ऑप्शंस पर भी चर्चा हुई. बता दें कि वर्कलोड मैनेजमेंट और चोटों को देखते हुए BCCI  ने न्यूज़ीलैंड के साथ चल रही सीरीज़ के लिए 15 प्लेयर्स की स्क्वॉड के साथ चार ट्रैवलिंग रिज़र्व्स भी चुने हैं.

यह भी पढ़ें: कप्तान और कोच तो... सामने आई बाबर को बाहर करने के पीछे की कहानी!

रोहित ने इशारा किया कि शायद ये रिज़र्व्स टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी जाएं. और हो सकता है कि इनमें से कुछ का टेस्ट डेब्यू भी हो जाए. रोहित बोले,

'जब बैटिंग की बात आती है, हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन हैं. हम बोलिंग में भी ऐसा ही करना चाहते हैं. हम बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं जिससे अलग कल को किसी को कुछ होता है, तो हमें चिंता ना करनी रहे. हम कुछ ही लोगों पर बहुत निर्भर नहीं रहना चाहते. यह सही बात नहीं है. हम भविष्य देखते हुए यह तय करना चाहते हैं कि हमारे पास सही लोग मौजूद हों.'

न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए मयंक यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी को ट्रैवलिंग रिज़र्व चुना गया है. रोहित ने यह भी कहा, कि वह चाहते हैं कि ये प्लेयर्स टीम इंडिया के इर्द-गिर्द रहें जिससे, जब मौका पड़े तो ये अच्छे डेब्यू कर सकें. जैसा 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया टूर के वक्त हुआ था.

उस सीरीज़ में ऐसा भी हुआ, जब इसी सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज बोलिंग लीड कर रहे थे. चोट के चलते टीम इंडिया ने कई अहम प्लेयर्स को खो दिया था. और ब्रिसबेन के आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की बोलिंग के लीडर सिराज बने. रोहित बोले,

'अगर कल को हमें किसी चोटिल पेसर के रिप्लेसमेंट की जरूरत लगे, तो इन्हें इसके लिए तैयार होना चाहिए. निश्चित तौर पर वो इस घोषणा से पहले कुछ गेम्स खेल चुके हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफ़ी खेली, ईरानी ट्रॉफ़ी भी खेली. इसलिए, हम बस ये पक्का करना चाहते हैं कि उन्हें सही से मॉनिटर किया जाए. उनके वर्कलोड का ध्यान रखा गया है.

कम वक्त में उन्होंने दिखाया कि उनके पास क्षमता है. हम उन्हें टीम के साथ रखना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार हैं या नहीं. खासतौर से टेस्ट क्रिकेट के लिए, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट अलग तरह का गेम है. हम देखना चाहते हैं कि वो हमें क्या ऑफ़र कर पाएंगे.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए रोहित ने दो प्लेयर्स का ज़िक्र भी किया. वह बोले,

'कई बार आपको कुछ लोगों को फ़ास्ट-ट्रैक करना होता है. इससे भारतीय क्रिकेट का भला ही होगा. हम ऐसे लोगों को तैयार करना चाहते हैं, कि अगर प्लेयर्स को चोट लगे, तो हमारे पास ऐसे लोग हों, जो उन्हें रिप्लेस कर सकें. नितीश रेड्डी और हर्षित राणा, दोनों ही टैलेंटेड लोग हैं. भविष्य में, वो बहुत सारी स्टैबिलिटी लाएंगे. इसलिए, ऐसे लोगों का होना अच्छा है.'

बता दें कि भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुल गया. बेंगलुरु में हो रही बारिश के चलते टेस्ट में अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है.

वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी पर भारतीय टीम के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार ने कही बड़ी बात!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement