The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा से सचिन तेंडुलकर के स्टैचू पर सवाल, जवाब सुन हंसी नहीं रुकेगी!

Rohit Sharma अपने मज़ेदार कॉमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि वो सचिन का ख़ास शॉट पहचान पाए या नहीं. और जवाब में रोहित ने कहा...

Advertisement
Rohit Sharma hilariously responds to question on Sachin Tendulkar statue
रोहित शर्मा ने तेंडुलकर स्टैचू पर मज़े ले लिए! (तस्वीर - X)
pic
पुनीत त्रिपाठी
2 नवंबर 2023 (Published: 17:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वानखेडे स्टेडियम में सचिन तेंडुलकर के स्टैचू का अनावरण आख़िरकार हो ही गया. ये स्टैचू उनके बर्थडे पर अनवील होना था, पर इसे तैयार होने में थोड़ी देर हो गई. इसी मैदान में अगले दिन भारत और श्रीलंका का मैच होना था. मैच से पहले रोहित शर्मा से स्टैचू के बारे में सवाल पूछा गया, जिसपर रोहित का मज़ेदार जवाब आया.

रोहित अपने मज़ेदार कॉमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि वो सचिन का ख़ास शॉट पहचान पाए या नहीं. इसपर रोहित ने अपने अंदाज़ में जवाब दिया,

‘प्रैक्टिस पर जब पहुंचे, तो हमने स्टैचू देखा, पर इतना क्लोज़ली देखने को नहीं मिला. क्योंकि हम प्रैक्टिस कर रहे थे और प्रेस कॉन्फ्रेंस इतना डीले करवा दिया हमारे मीडिया मैनेजर ने. (रोहित के साथ रिपोर्टर्स भी हंसने लगे)’

इंडियन कैप्टन ने आगे कहा,

‘इतने पास से देखने को नहीं मिला. मैंने अपनी बैटिंग पूरी की, फिर हम वापस आए, फिर हम यहां आ गए. अच्छे से (स्टैचू) देखने का मौका मिलेगा…’

रिपोर्टर्स ने आगे पूछा गया, सचिन ने कौन-सा शॉट खेला है, जानते हैं? इसपर रोहित ने एक बार फिर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,

‘मुझे तो अभी ये भी नहीं पता कि कौन-सा शॉट है वो. अब क्या बोलूं मैं उसमें? स्ट्रेट लॉफ्टेड शॉट का स्टैचू बनाया है वहां पर. उम्मीद करता हूं आप लोगों ने इस स्टैचू को इंजॉय किया. हमने देखा है उसे, हमें अच्छा लगा...’

सचिन ने टीम इंडिया पर क्या कहा?

1 नवंबर को इस स्टैचू के अनावरण पर सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया पर भी बात की. कहा,

‘हमारी टीम दूसरे किस्म का क्रिकेट खेल रही है, और मैं इसे बहुत इंजॉय कर रहा हूं. उनको देखकर बहुत मज़ा आ रहा है. मैं बहुत खुश हो और इन प्लेयर्स पर गर्व हो रहा है. इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, नज़र नहीं लगाऊंगा... वो जानते हैं उन्हें क्या करना है और जानते हैं पूरा देश उनसे क्या उम्मीद कर रहा है.’

#Ind vs SL

इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर चौका जड़ा. और अगली बॉल पर दिलशन मदुशंका ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. शुभमन गिल ने 92 रन की शानदार पारी खेली है. इसके बाद विराट कोहली 88 पर आउट हुए. मदुशंका ने तीन विकेट लिए. भारत ने 47 ओवर में पांच विकेट खोकर 320 रन बना लिए हैं.

वीडियो: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा ?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement