रोहित ने बता दिया शमी को ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं बुला रही इंडियन क्रिकेट टीम!
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं. फ़ैन्स लगातार पूछ रहे थे कि ऐसा क्यों है. और अब कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे का सच बता दिया है. एडिलेड टेस्ट हारने के बाद रोहित ने बताया कि शमी को ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं बुलाया जा रहा.
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया जाते नहीं दिख रहे. टीम मैनेजमेंट या यूं कहें कि कप्तान रोहित शर्मा को उनकी फ़िटनेस पर अभी भरोसा नहीं है. एडिलेड टेस्ट में दस विकेट की हार के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि शमी के लिए दरवाजे खुले तो हैं, लेकिन उनकी फ़िटनेस पर अभी भी संदेह है.
एडिलेड में रोहित बोले,
'हम उन पर नज़र रखे हुए हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी खेलते हुए उनके घुटनों में थोड़ी सूजन आ गई थी. जिसने यहां आकर टेस्ट खेलने की उनकी तैयारियों पर असर डाला. हम बहुत ध्यान से काम करना चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि उन्हें यहां लाया जाए और फिर वह अनफ़िट हो जाएं. हम उनके मामले में सौ प्रतिशत से भी ज्यादा श्योर होना चाहते हैं, क्योंकि वह लंबे वक्त से बाहर हैं.
हम उन पर यहां आकर, टीम का काम करने का प्रेशर नहीं डालना चाहते. प्रफ़ेशनल लोग उन पर नज़र रखे हुए हैं. उन्हें जैसा लगेगा हम उसी हिसाब से कॉल लेंगे. वो लोग शमी को हर गेम में देख रहे हैं. गेम्स के बाद वह कैसा कर रहे हैं, चार ओवर्स डालने, 20 ओवर फ़ील्डिंग के बाद उनकी क्या हालत है. लेकिन शमी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.'
शमी ने आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2023 में खेला था. वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद से ही वह इंडियन टीम से बाहर हैं. शमी ने फरवरी के महीने में टखने की चोट की सर्जरी कराई थी. और इसकी रिकवरी में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लंबे इंतजार के बाद शमी ने इसी साल नवंबर के महीने में क्रिकेट मैदान पर वापसी की.
यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड झूठा है... DPS सिराज ने खोली बदतमीज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज की पोल
शमी ने अपनी वापसी में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफ़ी मैच में सात विकेट लिए. और फिर इन्होंने सात सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के मैच भी खेले. इसमें शमी को आठ विकेट मिले. और शमी के हर मैच के बाद ही फ़ैन्स उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है. और रोहित के इस बयान के बाद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदों को और झटका लगता दिख रहा है.
इससे पहले, रिपोर्ट्स आई थीं कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हैं. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बस उनके फ़िटनेस सर्टिफ़िकेट का इंतजार है. दावा यहां तक था कि ये सर्टिफ़िकेट बस एक औपचारिकता है. शमी पूरी तरह से तैयार हैं. एक बोर्ड ऑफ़िशल ने इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस से कहा था,
‘सेलेक्शन कमिटी शमी पर NCA की फ़िटनेस क्लियरेंस का इंतजार कर रही है. वह फ़िटनेस टेस्ट देने के लिए बेंगलुरु गए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी भी खेली और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी भी. जहां वो ठीक दिख रहे थे. उनकी किट भी तैयार है. हम बस NCA के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं.’
लेकिन अब रोहित ने लगभग स्पष्ट कर दिया है कि शमी की फ़िटनेस में सबकुछ सही नहीं है. फ़ैन्स को शमी के लिए और इंतज़ार करना होगा. बता दें कि सीरीज़ का तीसरा 14 दिसंबर से खेला जाएगा.
वीडियो: सिराज से भिड़ने के बाद अब ट्रैविस हेड भारतीय टीम को आचरण पर सलाह दे रहे हैं