वर्ल्ड कप फ़ाइनल से पहले रोहित ने अपनी बैटिंग, शमी, विराट, राहुल द्रविड़ और पिच पर क्या कहा?
Rohit Sharma ने प्रेस से बात करते हुए ये भी बताया कि वो किसके लिए ये टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं. जवाब सुनकर आपकी तबियत खुश हो जाएगी!
वर्ल्ड कप फ़ाइनल. इससे बड़ा कोई मैच नहीं. 5 अक्टूबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का आख़िरी मैच 19 नवंबर को होने वाला है. इस मुक़ाबले में मेज़बान टीम भारत का सामना 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने बताया है, वो किस प्लेयर के लिए ये टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं. रोहित ने अपनी अटैकिंग बैटिंग पर भी बात की और प्लेइंग XI पर सवालों का जवाब दिया है.
रोहित की बैटिंग से शुरू करते हैं. कैप्टन ने कहा,
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले से ही मेरा ऐसा क्रिकेट खेलने का प्लान था. मुझे नहीं पता था ये काम करेगा या नहीं. मैं खुलकर अपना गेम खेलना चाहता था. इंग्लैंड के खिलाफ़ मैंने अपना गेम बदला, सीनियर प्लेयर्स को ये करना पड़ता है. हमने इस तरह के क्रिकेट पर बहुत मेहनत की है. मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड नहीं होना चाहता हूं. प्रेशर नहीं लेना चाह रहा हूं. मुझे लगता है कि मैच के दिन अच्छा क्रिकेट खेलना होता है. मैंने आख़िरी के 10 मैच में जो किया है, उससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. हां, कॉन्फिडेंस ज़रूर मिलता है.
प्लेइंग XI पर सवाल आया. रोहित ने कहा,
हमने अब तक इसका फैसला नहीं किया है. हम पिच को देखेंगे और कल इस पर चर्चा करेंगे. हमारे 12-13 प्लेयर्स तय हैं. पर हम अपनी स्ट्रेंथ्स पर कल फोकस करेंगे और (प्लेइंग XI पर) कल फैसला लेंगे.
सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के मैच से पहले पिच पर खूब विवाद हुआ था. फ़ाइनल से पहले भी मिचेल स्टार्क ने एक कॉमेंट कर ये विवाद फिर से शुरू कर दिया. इस पर रोहित ने कहा,
पिच पर थोड़ी सी घास है. इंडिया और पाकिस्तान मैच में पिच इससे ज्यादा ड्राई थी. मेरे हिसाब से ये पिच स्लो रहेगी. हम कल पिच देखेंगे और फैसला लेंगे. तापमान भी थोड़ा कम हो गया है. मुझे नहीं पता ड्यू कितना ज़रूरी फैक्टर होगा. मुझे नहीं लगता टॉस अहम रोल प्ले करेगा.
मुंबई से आने वाले रोहित 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थें. उनसे पूछा गया, क्या टीम पर प्रेशर है?
हम जब भी ऐसे टूर्नामेंट्स खेलते हैं, तब प्लेयर्स का फॉर्म पहले खेले गए वर्ल्ड कप फ़ाइनल्स से ज्यादा ज़रूरी होता है. हमारे पास दो ऐसे प्लेयर्स हैं, जो 2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल का हिस्सा थें. हम प्रेशर हैंडल करना जानते हैं. हमने अबतक जैसा क्रिकेट खेला है, वैसा ही जारी रखना चाहते हैं.
रोहित शर्मा ने अपने स्टार पेसर मोहम्मद शमी पर भी बात की. शमी को पहले चार मैच में प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या की इंजरी के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. उसके बाद खेले गए 6 मैच में शमी 23 विकेट झटक चुके हैं.
शमी के लिए पहले चार मैच नहीं खेलना मुश्किल था. पर वो लगातार बुमराह और सिराज की मदद कर रहे थे. ये दिखाता है कि वो कितने शानदार टीम प्लेयर हैं. हमने उनसे बात की थी (जब वो नहीं खेल रहे थे). वो मेहनत कर रहे थे. ये उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. उन्हें मौका मिलते ही उन्होंने उसे लपक लिया. ये उनके प्रदर्शन में दिख रहा है.
इसके बाद शर्मा ने बताया, वो किसके लिए ये वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना चाहते हैं.
राहुल द्रविड़ का रोल बहुत अहम रहा है. उन्होंने सभी प्लेयर्स को उनके रोल में क्लैरिटी दी है. मैं और वो बहुत अलग किस्म का क्रिकेट खेलते हैं. इसके बावजूद उन्होंने मेरी कई बातें मानी है, और ये उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. उन्होंने इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. हम ये टूर्नामेंट उनके लिए जीतना चाहते हैं!
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि वो और उनकी टीम जानती है, ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स क्या कर सकते हैं. उनका ये भी कहना है कि जिस दिन वो कप्तान बने थे, उस दिन से इस मौके की तैयारी करते आए हैं. रोहित ने बॉलर्स की तारीफ़ भी की. उन्होंने विराट कोहली के रोल पर कहा,
हमने विराट को एक रोल दिया है. उनका काम है लंबी पारी खेलना. वो अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं. हर बल्लेबाज़ सिर्फ अटैकिंग बल्लेबाज़ी नहीं कर सकता.
टीम इंडिया अपना तीसरे वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेलने उतरने वाली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस ने भारतीय फ़ैन्स को क्या चैलेंज दिया है, उसके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं.
वीडियो: दी क्रिकेट शो: रोहित का वादा, विराट क्यों बोले थैंक्स, शामी, हसीन जहां पर बात छिड़ गई